ICC में बढ़ने वाला है भारत का दबदबा! जय शाह के बाद इस बड़ी पोस्ट को संभालने की रेस में सबसे आगे यह भारतीय

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की कमान अभी भारत के जय शाह के पास है. उनके बाद अब एक और बड़े पद पर भारतीय की नियुक्ति की सबसे ज्यादा संभावना मानी जा रही है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ICC Chairman Jay Shah in frame

ICC Chairman Jay Shah in frame

Highlights:

आईसीसी सीईओ का पद जल्द ही भरा जाना है.

ज्यॉफ अलार्डिस ने आईसीसी सीईओ की पोस्ट से जनवरी 2025 में इस्तीफा दिया था.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में भारतीय दबदबा बढ़ सकता है. जय शाह के चेयरमैन बनने के बाद अब आईसीसी सीईओ के पद को भरा जाना है. इसके लिए एक भारतीय का नाम सबसे आगे चल रहा है. जियोस्टार के लाइव स्पोर्ट डिवीजन के हेड संजोग गुप्ता को आईसीसी सीईओ के रूप में देखा जा रहा है. ज्यॉफ अलार्डिस के इस्तीफे के बाद यह पद खाली हुआ. जुलाई 2025 से पहले नियुक्ति होनी है. जय शाह दिसंबर 2024 में आईसीसी चेयरमैन बने थे. उनके इस जिम्मेदारी को संभालने के बाद पहली बार आईसीसी में किसी बड़े पद को भरा जाना है.

विराट कोहली- रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर योगराज सिंह की टीम इंडिया को चेतावनी, बोले- अगर युवाओं की टीम बनाओगे तो...
 

ब्रिटिश अखबार गार्डियन की रिपोर्ट में कहा गया है कि संजोग गुप्ता अगले आईसीसी सीईओ बनने की रेस में सबसे आगे हैं. वे इसके लिए जियोस्टार छोड़ेंगे. संजोग और जय शाह पहले साथ में काम कर चुके हैं. जब रिलायंस ग्रुप ने आईपीएल राइट्स खरीदे थे तब जय शाह बीसीसीआई सेक्रेटरी थे और संजोग वायकॉम18 का काम देख रहे थे. हाल ही में वायकॉम18 ने स्टार इंडिया में बड़ी हिस्सेदारी ले ली जिससे जियोस्टार नई कंपनी बन गई. अब क्रिकेट के ज्यादातर बड़े राइट्स जियोस्टार के पास आ गए. 

आईसीसी सीईओ ने क्यों दिया इस्तीफा

 

संजोग के अलावा इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सीईओ टॉम हैरिसन को भी आईसीसी सीईओ की दावेदारी में गिना जा रहा है. अभी तक आईसीसी की तरफ से इस बारे में कोई जवाब नहीं आया है. ज्यॉफ अलार्डिस को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आयोजन को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. उस टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर काफी सवाल उठे थे. इसके बाद से उनके हटने या हटाए जाने की बात हो रही थी. बाद में उन्होंने जनवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया था.

आईसीसी के नए सीईओ के सामने भी कई चुनौतियां रहने वाली है. इसके तहत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बदलाव एक बड़ा मुद्दा है. कहा जा रहा है कि 2027 से डब्ल्यूटीसी की रूप रेखा बदली जाएगी. भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव ने दोनों देशों के आपस में खेलने पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया. अगरे इनके मैच नहीं होते हैं तब ब्रॉडकास्टर जियोस्टार आईसीसी पर ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के सौदे में कमी का दबाव डाल सकता है. 

IND vs ENG टेस्‍ट सीरीज से पहले BCCI को 'अनुभवहीन' शुभमन गिल को लेकर चेतावनी, इंग्‍लैंड के दिग्‍गज स्पिनर ने कहा किसी ऐसे को कप्‍तानी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share