बांग्लादेश ने कप्तानी छोड़ने वाले दिग्गज को टी20 स्क्वॉड से किया बाहर, श्रीलंका सीरीज से इन 5 खिलाड़ियों की भी हो गई छुट्टी

बांग्लादेश को श्रीलंका के साथ अगले सप्ताह तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए लिटन दास की कप्तानी में स्क्वॉड चुनी गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

najmul hossain shanto

Story Highlights:

नजमुल हुसैन शांतो ने जनवरी 2025 में टी20 कप्तानी छोड़ी थी.

नजमुल हुसैन शांतो का रिकॉर्ड पिछले कुछ समय में टी20 में काफी खराब रहा.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड का ऐलान हो गया. 10 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज से पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को बाहर कर दिया गया. उन्होंने जनवरी में इस फॉर्मेट की बांग्लादेश टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. वे मई में पाकिस्तान दौरे पर टी20 सीरीज में खेले थे लेकिन ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए. ऐसे में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. उनके अलावा सौम्य सरकार, हसन महमूद, तनवीर इस्लाम, नाहिद राणा और खालिद अहमद को भी बाहर किया गया. मोहम्मद सैफुदीन, तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और नसूम अहमद की वापसी हुई है.

एजबेस्टन टेस्ट देखने पहुंचे सूर्यवंशी समेत अंडर 19 भारतीय टीम के सितारे, वीवीएस लक्ष्मण ने किया बंदोबस्त, वैभव बोले- सबका सपना..., देखिए Video

शांतो ने 2024 में 21 टी20 मैच खेले थे और इनमें  18.84 की औसत से ही रन बना सके. केवल एक अर्धशतक उनके बल्ले से आया. इससे पिछले साल यानी 2023 में उन्होंने 31.14 की औसत से 218 रन बनाए. अब उनकी जगह बाएं हाथ के ओपनर मोहम्मद नईम को लाया गया है. उन्होंने अभी तक 35 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग और एनसीएल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इनमें 37.59 की औसत और 140.40 की स्ट्राइक रेट से 827 रन बनाए.

सैफुद्दीन की सालभर बाद वापसी

 

चोट से उबरने के बाद तस्किन और मुस्तफिजुर वापस आए हैं. वहीं सैफुद्दीन सालभर बाद वापस आए हैं. उन्हें मई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में कमजोर प्रदर्शन के बाद बाहर किया गया और वे टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सके. अगस्त 2024 में उन्होंने दो महीने का ब्रेक ले लिया था. वापसी के बाद बीपीएल और ढाका प्रीमियर लीगमें उन्होंने 37 विकेट चटकाए. 

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टी20 10 जुलाई को पल्लेकेले, दूसरा 13 जुलाई को दांबुला और तीसरा 16 जुलाई को कोलंबो में होगा. 

बांग्लादेश टी20 स्क्वॉड

 

लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन.

डोपिंग की मार, मेडल की कमी और IOA में घमासान, 2036 ओलिंपिक की मेजबानी चाह रहे भारत को IOC से मिला दो-टूक जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share