287 छक्के लगाने वाला ये क्रिकेटर अब पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ियों को सिखाएगा 'पॉवर हिटिंग', मिली नई जिम्मेदारी

भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश (Bangladesh) ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एल्बी मॉर्कल (Albie Morkel) को अपनी टीम का पॉवर हिटिंग कोच नियुक्त किया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश (Bangladesh) ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एल्बी मॉर्कल (Albie Morkel) को अपनी टीम का पॉवर हिटिंग कोच नियुक्त किया है. उनके कार्यकाल की शुरुआत साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ बांग्लादेश (Bangladesh vs South Africa) के 3 मैचों की वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से होगा. इस तरह मोर्केल दूसरे ऐसे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बने हैं जो बांग्लादेश के टीम मैनेजमेंट में कोचिंग का रोल निभाएंगे. दो सप्ताह पहले ही बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को भी टीम से जोड़ा था. 


मोर्केल के आने से होगा फायदा 

ऐसे में साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर एल्बी मोर्केल को टीम से जोड़ते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जलाल यूनुस ने क्रिकबज से कहा, "एल्बी मॉर्कल को काफी अनुभव है और हमें लगता है कि बांग्लादेशी बल्लेबाजों को एल्बी मॉर्कल के आने से फायदा होगा." गौरतलब है कि बांग्लादेश के टीम मैनेजमेंट में जेमी सिडंस को टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में जोड़ा जा चुका है और ऐसा पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश ने टीम में पॉवर हिटिंग कोच के रूप में किसी सदस्य को अपने थिंक टैंक में जोड़ा है. इससे बांग्लादेश को इस साल अक्टूबर माह में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी फायदा होगा. 


287 छक्के जड़ चुके हैं मोर्केल

बता दें कि एल्बी मोर्केल अपनी धाकड़ तेज गेंदबाजी और लंबे-लंबे गगनचुम्बी छक्कों के लिए जाने जाते रहे हैं. आईपीएल में वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों को मिलाकर देखें तो मोर्केल ने 287 छक्के जड़े हैं जबकि गेंदबाजी में 274 विकेट भी चटकाए हैं. मोर्केल ने साउथ अफ्रीका के लिए 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. जबकि साउथ अफ्रीका के घरेलू टी20 क्रिकेट में वह 319 टी20 मैच खेल चुके हैं. वनडे की बात करें तो साउथ अफ्रीका के लिए वह 58 मैचों में शिरकत कर चुके हैं. जिसमें उनके नाम 57 विकेट और 782 रन शामिल हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share