भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टीम इंडिया के विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला जहां फ्लॉप रहा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए उनके सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. विराट कोहली ने पांच मैचों की सीरीज में जहां 190 रन बनाए. वहीं अपने घर में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में उस्मान ख्वाजा के बल्ले से सिर्फ 183 रन ही आए. अब भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में लगातार दो शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड को लेकर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने बड़ा प्लान बताया. जिससे उस्मान ख्वाजा की जगह पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
ADVERTISEMENT
उस्मान ख्वाजा पर संकट
दरअसल, उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में बीते कई सालों से ओपनिंग का जिम्मा संभालते नजर आ रहे हैं. उनके जोड़ीदार डेविड वॉर्नर ने जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया तो अभी तक उनकी जगह को कोई सही से भर नहीं सका है. ऐसे में वॉर्नर के जाने के बाद 38 साल के हो चुके ख्वाजा पर भी अब बड़ी गाज गिर सकती है. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने श्रीलंका दौरे पर ट्रेविस हेड से ओपनिंग करवाने का प्लान बनाया है.
ट्रेविस हेड कर सकते हैं ओपनिंग
जॉर्ज बेली ने श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ट्रेविस हेड को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत में कहा,
ट्रेविस हेड हमारे पास ओपनिंग में एक मजबूत विकल्प है. हमारे पास इस नम्बर के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. इसको लेकर प्रारंभिक दौर पर चर्चाएं हो चुकी हैं. अब देखते हैं कि हम इस नतीजे पर पहुंचते हैं और श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से सब साफ़ हो जाएगा.
सैम कोंस्टस जल्दी सीखता है
ट्रेविस हेड अगर ओपनिंग करते हैं तो ख्वाजा या फिर सैम कोंस्टस में से किसी एक को बाहर होना होगा. बेली ने आगे कोंस्टस को लेकर कहा,
वो बहुत जल्दी चीजों को सीखता है और बहुत सारी जानकारी को खुद में समाहित कर लेता है. इसलिए (हमें) उम्मीद है कि वह इससे बहुत कुछ सीखेगा. मैं ऑस्ट्रेलिया में उसके स्पिन खेलने और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में उसके क्रिकेट से जानता हूं, हमें लगता है कि उसके पास एक ऐसा खेल है जो अच्छी तरह से हर एक जगह पर अनुकूल है, और एक ऐसी तकनीक है जो टिक कर सकती है.
उस्मान ख्वाजा को मिल चुकी है संन्यास लेने की सलाह
ट्रेविस हेड और सैम पर बेली के दिए गए बयान से साफ़ संकेत मिल रहा है कि श्रीलंका दौरे पर उस्मान ख्वाजा को ओपनिंग से हटाया जा सकता है. अगर उस्मान ख्वाजा श्रीलंका दौरे पर बाहर बैठते हैं तो उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से भी बाहर किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया में पहले ही तमाम दिग्गज उस्मान ख्वाजा को संन्यास लेने की सलाह दे चुके हैं. जबकि ख्वाजा पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह इस साल के अंत में घर में होने वाली एशेज सीरीज खेलना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नहीं खेल सकते काउंटी क्रिकेट, बड़ी वजह आई सामने