अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित होने पर मोहम्‍मद शमी को विराट कोहली की खास बधाई, कमेंट हुआ वायरल

मोहम्‍मद शमी ने भारत में हुए वनडे वर्ल्‍ड कप में अपनी खौफनाक गेंदबाजी से कहर बरपा दिया था. वो वर्ल्‍ड कप 2023 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे

Profile

किरण सिंह

मोहम्‍मद शमी अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित

मोहम्‍मद शमी अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित

Highlights:

मोहम्‍मद शमी अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्‍मानित

कोहली ने शमी को दी बधाई

वर्ल्‍ड कप में अपनी खौफनाक गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (mohammed shami) को शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया. वो अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित होने वाले 58वें भारतीय क्रिकेटर हैं. राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उन्‍हें सम्मानित किया. भारतीय गेंदबाज ने इस अहम पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

जिस पर विराट कोहली (Virat kohli), इरफान पठान, शिखर धवन  समेत काफी क्रिकेटर्स ने उन्‍हें बधाई दी. 

 

स्‍टार भारतीय बल्‍लेबाज कोहली ने शमी को सम्‍मान पाने के लिए खास बधाई दी. कोहली ने शमी के पोस्‍ट पर कमेंट किया  और कहा मुबारक हो लाला. शमी के पोस्‍ट पर कोहली का ये कमेंट काफी वायरल हो गया हैं. शमी  ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-

 

मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मुझे राष्ट्रपति की तरफ से प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने यहां तक पहुंचने में मेरी मदद की और हमेशा उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया है. कोच, बीसीसीआई, टीम के साथी, परिवार, स्टाफ और फैंस को बहुत-बहुत धन्यवाद. मेरी कड़ी मेहनत को पहचानने के लिए धन्यवाद. मैं हमेशा अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए अपना बेस्‍ट देने की कोशिश करूंगा.

 

 

शमी इस समय टखने की चोट से जूझ रहे हैं.  इसी वजह से वो साउथ अफ्रीका दौरे पर भी नहीं जा पाए थे.उन्‍होंने वनडे वर्ल्‍ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था. वो भारत में हुए वनडे वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा 24 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्‍होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 

 

ये भी पढ़ें

एमएस धोनी को क्यों नहीं मिला अर्जुन अवार्ड? मोहम्मद शमी समेत 58 भारतीय क्रिकेटर्स हासिल कर चुके हैं यह सम्मान

IND vs SA के डेढ़ दिन में खत्म होने वाले टेस्ट की पिच पर ICC ने उठाया कड़ा कदम, सुनाई सजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share