ऑस्ट्रेलिया जाते ही पहला मैच हारी वर्ल्ड चैंपियन जेमिमा, WBBL के पहले मैच में नहीं चला बल्ला

Jemimah Rodrigues : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने वाली जेमिमा का महिला बिग बैश लीग के पहले मैच में बल्ला नहीं चला.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jemimah Rodrigues

मेलबर्न के मैदान में शॉट खेलती जेमिमा

Story Highlights:

जेमिमा का ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला बल्ला

पहले मैच में जेमिमा सिर्फ छह रन ही बना सकी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने वाली जेमिमा का ऑस्ट्रेलिया जाकर बल्ला नहीं चला. ऑस्ट्रेलिया में वीमेंस बिग बैश लीग (WBBL) का आगाज हुआ तो भारत से सिर्फ जेमिमा ही इस लीग को खेलने ऑस्ट्रेलिया गयीं. लेकिन वहां जाते ही पहले मैच में जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ला खामोश रहा और उनकी टीम ब्रिसबेन हीट्स को हार झेलनी पड़ी.

जेमिमा ने कितने रन बनाए ?

वीमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के 11वें सीजन का आगाज ब्रिसबेन हीट्स और मेलबर्न रेनेगेड्स की महिला टीम के बीच होने वाले मुकाबले से हुआ. ब्रिसबेन की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो नंबर तीन पर बैटिंग करने आई जेमिमा नौ गेंद में सिर्फ छह रन बनाकर चलती बनी. जबकि उनके लिए सबसे अधिक 40 रन नदीन डि क्लर्क ने बनाए. जिससे ब्रिसबेन की टीम ने पहले खेलते हुए 133 रन का स्कोर बनाया.

मेलबर्न ने बारिश की बीच दर्ज की जीत

इसके जवाब में मेलबर्न की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 13 रन तक तीन विकेट गिर चुके थे. लेकिन सलामी बैटर कोर्टनी वेब ने 22 गेंद में पांच चौके से 34 रन बनाए तो बाद में बारिश आ गई. इसके चलते मैच को डीएल नियम के तहत मेलबर्न की टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की. उसने बारिश आने तक 7.3 ओवर में तीन विकेट पर 66 रन बना लिए थे.

जेमिमा ने वर्ल्ड कप में कितने रन बनाए ?

जेमिमा की बात करें तो आठ मैचों की सात पारियों में उन्होंने महिला वर्ल्ड कप 2025 में 74.75 की धांसू औसत से 292 रन बनाए. जबकि उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा. जेमिमा अब महिला बिग बैश लीग में बल्ले से धमाल मचान चाहेंगी. जेमिमा के अलावा भारतीय महिला टीम की अन्य कोई खिलाड़ी इस लीग में नहीं खेल रही है.

ये भी पढ़ें :- 

'मुझे पता नहीं था कि ऑस्ट्रेलिया में घुसने दिया जाएगा', जेमिमा ने क्यों कहा ऐसा

जडेजा और संजू सैमसन के बीच हो सकता है ट्रेड, CSK-RR के बीच जानें कहां फंसा पेंच?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share