बांग्लादेश की अकड़ अभी भी नहीं हो रही खत्म, अध्यक्ष को ICC से उम्मीद, टी20 वर्ल्ड कप पर दिया बड़ा बयान

बांग्लादेश ने कहा कि वो और उनकी टीम तैयार है. लेकिन उन्हें अभी भी आईसीसी के फैसले का इंतजार है. आईसीसी ने जो किया वो गलत है. हम क्रिकेट से प्यार करते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रेस से बात करने के दौरान अमिनुल इस्लाम (photo: social media)

Story Highlights:

बांग्लादेश को अभी भी उम्मीद है कि आईसीसी अपना फैसला बदलेगा

बांग्लादेश ने कहा कि वो और उनकी टीम तैयार है

बांग्लादेश और आईसीसी के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने को लेकर जो भी बातचीत चल रही थी, वो आखिरकार खत्म हो चुकी है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के आगे आईसीसी ने झुकने से मना कर दिया है. इसका नतीजा ये रहा कि बांग्लादेश ने भारत आने से मना कर दिया है. बांग्लादेश ने साफ कह दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगा.  इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने भी बड़ा बयान दिया है.

सरफराज खान का गोल्डन फॉर्म जारी, 50 दिन के भीतर ठोके 3 शतक

खिलाड़ियों के साथ हुई मीटिंग

अमिनुल इस्लाम ने गुरुवार को युवा और स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरूल के साथ मीटिंग की. इस दौरान खिलाड़ी भी मौजूद थे. मीटिंग में नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास और मेहदी हसन मिराज भी थे. 

क्या बोले बीसीबी अध्यक्ष?

मीटिंग के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने कहा कि, एक तरफ वर्ल्ड क्रिकेट में ये खेल अपनी लोकप्रियता खो रहा है. अगर आईसीसी उस देश को बाहर कर देगा जो क्रिकेट से प्यार करता है तो इसमें आईसीसी का नुकसान है. 200 मिलियन वाले देश के लोगों को अभी भी भरोसा है कि वो जब अगली सुबह उठेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप खेल रही है और आईसीसी ने हमारी सारी शर्ते मान ली हैं. उन्होंने आगे कहा कि, हम अपनी कोशिश जारी रखेंगे. हम हार नहीं मानेंगे. हम उनसे फिर बात करेंगे जिससे हमारे लड़के वर्ल्ड कप खेल सकें.

इस्लाम ने आगे कहा कि, हम बस वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. फिलहाल हम भारत नहीं जाना चाहते. हम श्रीलंका में खेलना चाहते हैं. हम तैयार हैं. हमारी टीम तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि, हम सभी हाइब्रिड मॉडल के बारे में जानते हैं. हम सभी श्रीलंका को को- होस्ट बता रहे हैं. लेकिन वो को- होस्ट नहीं हैं. वो इसलिए मैच होस्ट कर रहे हैं क्योंकि ये हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share