भारत के दुबई में खेलकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर पाकिस्तानी कप्तान का बड़ा बयान, अपनी टीम के लिए कही यह बात

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सारे मैच दुबई में खेले थे और खिताब अपने नाम किया था. अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान पूरा टूर्नामेंट कोलंबो में ही खेलेगा और उस पर खिताब जीतने का दबाव रहेगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सलमान आगा ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर अब बयान दिया है. (Photo: Getty)

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 में एक ही ग्रुप में है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तानी स्क्वॉड का ऐलान 25 जनवरी को हुआ.

भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हाइब्रिड मॉडल के तहत हिस्सा लिया था. उसके सारे मुकाबले दुबई में ही खेले गए थे. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था. अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तानी टीम भारत की तरह ही एक ही शहर में रहेगी और वहीं पर सारे मुकाबले खेलेगी. सलमान अली आगा के नेतृत्व में पाकिस्तान कोलंबो में ही खेलेगा. ऐसे में उस पर भी दबाव रहेगा कि वह भी इस स्थिति का फायदा ले और खिताब जीते. लेकिन आगा का कहना है कि यह आसान नहीं होगा.

T20 World Cup से पहले भारत इस टीम के साथ खेलेगा वॉर्म अप मैच, इस दिन होगी टक्कर!

पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के तहत टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कोलंबो में अपने मैच खेलेगा. सुरक्षा कारणों के चलते यह टीम भारत में नहीं खेलेगी. पाकिस्तानी टीम के सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम और सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में होने हैं. सलमान आगा ने कहा कि उनकी टीम को कोलंबो में ही खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन उन्हें खिताब जीतने के लिए अच्छा खेल दिखाना होगा.

आगा सलमान ने एक ही शहर में खेलने पर क्या कहा

 

आगा सलमान ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में एक ही होटल में रहने से फायदा होता है लेकिन भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अच्छे खेल की वजह से जीती थी. उन्होंने कहा, इससे फायदा होता है, बाकी टीमें जहां सफर करेंगी और अलग-अलग होटल्स में रहेंगी, अलग मैदानों में खेलेंगी. हम भी कोलंबो में अलग मैदान में खेलेंगे लेकिन एक ही होटल में रहेंगे. लेकिन इसका मतलब नहीं है कि हम बिना अच्छा खेले भी जीत जाएंगे. भारत ने वहां अच्छा खेल दिखाया था जिससे उन्हें जीत मिली. हमें भी वैसा ही करना होगा तब ही हम जीत पाएंगे. लेकिन हां फायदा तो रहेगा.

पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर सवालिया निशान

 

पाकिस्तान के अभी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने पर संशय है. पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने 24 जनवरी को कहा था कि उनकी टीम के खेलने को लेकर सरकार फैसला लेगी. उन्होंने यह बात बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने के बाद दिया. इस बयान ने टूर्नामेंट से पहले नया शिगूफा छोड़ दिया. हालांकि एक दिन बाद ही पाकिस्तानी स्क्वॉड का ऐलान हो गया. लेकिन नकवी ने अपनी टीम से कहा कि वे तैयारी करें लेकिन सरकार के फैसले के बाद ही वे टूर्नामेंट में जा पाएंगे.

झारखंड के बल्लेबाज ने ठोके 400 रन, उड़ाए 43 चौके और सात छक्के, रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share