इंग्लैंड के स्टार पेसर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इंग्लिश समर से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. इसमें एशेज और आयरलैंड के खिलाफ इकलौता टेस्ट भी है. आर्चर की कोहनी में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है. उनके दाहिने कोहनी में चोट लगी है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही इसकी पुष्टि कर दी है. आर्चर की फिटनेस पिछले महीने से ही सवालों के घेरे में है जब वो बीच आईपीएल छोड़ वापस अपने देश लौट गए.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि, आर्चर को स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था और अब वो पूरे समर से बाहर हैं. स्कैन में ये खुलासा हुआ है कि उनके स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है. वो अब इंग्लैंड और ससेक्स की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.
लगातार चोटिल हो रहे हैं आर्चर
पिछले तीन सालों से आर्चर चोट की गिरफ्त में हैं. साल 2023 जनवरी में आर्चर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज भी खेली. साल 2020 में आर्चर को कोहनी की चोट लगी और तब से ये गेंदबाज चोट से जूझ रहा है. साल 2021 में आर्चर को इसके बाद सर्जरी से गुजरना पड़ा और फिर साल 2022 में उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया.
एशेज में आर्चर ने फेंकी थी धांसू गेंदे
आर्चर की सबसे घातक गेंदबाजी हम आज भी नहीं भूल सकते जब उन्होंने एशेज में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की हालत खराब कर दी थी. आर्चर ने ऑस्ट्रेलिया बैटर को अपनी आग उगलती गेंदों से पूरी तरह डरा दिया था. ऐसे में एक पब्लिकेशन ने आर्चर के बाहर होने के बाद एक ट्वीट किया और ये कहा कि, स्टीव स्मिथ को राहत मिली होगी क्योंकि आर्चर जैसा खतरनाक गेंदबाज बाहर हो गया. 4 साल पहले अपनी रफ्तार से आर्चर ने स्मिथ को डरा था दिया था.
ऐसे में स्टीव स्मिथ ने तुरंत इस ट्वीट का अपने अंदाज में जवाब दिया और कहा कि, डरा दिया था? मुझे याद तो दिलाओ कि उन्होंने मुझे कब आउट किया है.
ये भी पढ़ें:
इस युवा भारतीय ने जीता इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का दिल, कहा- वह कल ही टीम इंडिया में आ जाए, बस हमारे खिलाफ रन न बनाए
रोहित शर्मा की टीम के गेंदबाज पर पीटरसन का बड़ा बयान, कहा- 'नेशनल टीम में खेलने का सपना खत्म, सिर्फ फ्रेंचाइज क्रिकेट ही खेलो'