AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलियाई टीम का तीसरे एशेज टेस्ट के लिए ऐलान, कमिंस वापस आकर बने कप्तान, इस खिलाड़ी ने बचाई जगह

AUS vs ENG: पैट कमिंस जुलाई 2025 के बाद से कोई मैच खेले नहीं हैं. पीठ के दर्द ने उन्हें खेल से दूर रखा था. उनके नहीं होने पर स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट में कप्तानी की थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Australia captain Pat Cummins in this frame

Australia captain Pat Cummins in this frame

Story Highlights:

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक ही तब्दीली हुई.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से होना है.

एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड का ऐलान हो गया. पैट कमिंस की वापसी हो गई और उन्हें कप्तान भी बना दिया गया है. वे पीठ में चोट की वजह से पिछले दो टेस्ट में नहीं खेले थे तब स्टीव स्मिथ ने कमान संभाली थी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में होना है. इसे जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज पर कब्जा बरकरार रखेगी.

इंग्लिश टीम 6 दिन में 2 टेस्ट हारकर अब छुट्टी मनाने चली, बीच-गोल्फ पर रहेगा फोकस

ब्रिस्बेन टेस्ट में खेली ऑस्ट्रेलियाई टीम में केवल एक ही बदलाव हुआ है. कमिंस के रूप में टीम में एक खिलाड़ी और आ गया. वहीं वेटरन बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने टीम में जगह बरकरार रखी है. वे पहले टेस्ट में खेले थे लेकिन कमर में चोट की वजह से ओपन नहीं कर सके थे. वहीं दूसरे टेस्ट में बाहर हो गए थे. तब जॉश इंग्लिस को उनकी जगह खिलाया गया था. ट्रेविस हेड ने ओपनिंग की थी. कहा जा रहा है कि तीसरे टेस्ट में भी ऐसा ही हो सकता है. ख्वाजा को अगर प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिलाया जा सकता है.

पैट कमिंस 5 महीने बाद खेलेंगे क्रिकेट

 

कमिंस जुलाई के बाद से ही क्रिकेट नहीं खेले हैं. उनका आखिरी मुकाबला वेस्ट इंडीज के खिलाफ जमैका में था. वहीं पर 32 साल के इस तेज गेंदबाज को पीठ में सबसे पहले समस्या हुई. उनके प्लेइंग इलेवन में आने से ऑस्ट्रेलिया को कुछ अहम फैसले करने होंगे. उनके अलावा ख्वाजा और स्पिनर नाथन लायन खेलते हैं तब इंग्लिस, स्कॉट बॉलैंड, माइकल नेसर/ब्रेंडन डॉगेट में से किन्हीं तीन को बाहर जाना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में पिंक बॉल टेस्ट के लिए लायन को बाहर बैठाकर नेसर को खिलाया था.


तीसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

 

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जेक वेदराल्ड, ट्रेविस हेड, स्कॉट बॉलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्रेंडन डॉगेट, जॉश इंग्लिस, नाथन लायन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

कौन हैं अमित पासी जिन्होंने T20 डेब्यू में शतक ठोककर की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share