2 दिन में Ashes Test खत्म, Ben Stokes और Matthew Page के बयानों से मचा हड़कंप

Ashes 2025 के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर केवल दो दिनों में हरा दिया. Sports Tak के एंकर Sachin Arora ने बताया कि इस ऐतिहासिक और विवादित जीत के बाद MCG के क्यूरेटर Matthew Page ने कहा, 'I was in a state of shock... 20 wickets in a day.' उन्होंने माना कि उन्होंने पहले कभी ऐसा टेस्ट मैच नहीं देखा. वहीं, इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने पिच की आलोचना करते हुए कहा, 'If that was somewhere else in the world there would be hell on.' उन्होंने इसे 'brutally honest' राय बताते हुए कहा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट का दो दिन में खत्म होना आदर्श नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान Steve Smith ने भी पिच को 'tricky' बताया. यह सीरीज में दूसरी बार है जब कोई मैच दो दिन में खत्म हुआ है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ashes 2025 के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर केवल दो दिनों में हरा दिया. Sports Tak के एंकर Sachin Arora ने बताया कि इस ऐतिहासिक और विवादित जीत के बाद MCG के क्यूरेटर Matthew Page ने कहा, 'I was in a state of shock... 20 wickets in a day.' उन्होंने माना कि उन्होंने पहले कभी ऐसा टेस्ट मैच नहीं देखा. वहीं, इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने पिच की आलोचना करते हुए कहा, 'If that was somewhere else in the world there would be hell on.' उन्होंने इसे 'brutally honest' राय बताते हुए कहा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट का दो दिन में खत्म होना आदर्श नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान Steve Smith ने भी पिच को 'tricky' बताया. यह सीरीज में दूसरी बार है जब कोई मैच दो दिन में खत्म हुआ है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share