भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में हुए मुकाबले में भारतीय टीम 22 रन से हार गई. कल शाम को भारत की चार विकेट गिरने के बाद स्थिति मुश्किल थी. ऋषभ पंत भी आउट हुए और लंच ब्रेक तक भारत की आठवीं विकेट 112 रन पर गिर चुकी थी. इसके बाद जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने, और फिर जडेजा और मोहम्मद सिराज ने अगले 35 ओवर तक संघर्ष किया. सुनील गावस्कर ने लॉर्ड्स से बताया कि "कभी कभी नसीब की भी जरूरत होती है और अगर वो भारत के साथ होता तो शायद ये जो निर्णय हमने देखा वो शायद अलग होता." उन्होंने आखिरी विकेट पर मोहम्मद सिराज के अच्छे बचाव के बावजूद बेल्स के गिरने का जिक्र किया. भारतीय टीम को 193 रन का लक्ष्य मिला था. पांचवें दिन अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन यशस्वी जायसवाल और करुण नायर जल्दी आउट हो गए, जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा.
ADVERTISEMENT