Rinku Singh century: रिंकू सिंह का विजय हजारे ट्रॉफी में धूम धड़ाका जारी है. चंडीगढ़ के खिलाफ शुक्रवार को उनहोंने खूब रन उड़ाए. राजकोट में उत्तर प्रदेश के कप्तान ने चंडीगढ़ के खिलाफ 60 गेंदों में नॉटआउट 106 रन बनाए. उन्होंने 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. रिंकू ने चंडीगढ़ के गेंदबाजों को काफी परेशान किया. नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए उत्तर प्रदेश के कप्तान ने 11 चौके और चार छक्के लगाए और अपनी टीम को 50 ओवर में 4 विकेट पर 367 रन तक पहुंचाया.
ADVERTISEMENT
कौन हैं रोहित शर्मा को गोल्डन डक पर आउट करने वाले देवेंद्र सिंह बोरा?
अभिषेक गोस्वामी के जल्दी आउट होने के बाद आर्यन जुयाल (118 गेंदों पर 134 रन) और ध्रुव जुरेल (57 गेंदों पर 67 रन) ने दूसरे विकेट के लिए संभलकर बैटिंग की और 96 रन की पार्टनरशिप करके पारी को संभाला. जुरेल 57 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद जुयाल ने पारी को आगे बढ़ाया और समीर रिज़वी के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े. रिजवी 46 गेंदों में 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
दो बड़ी पार्टनरशिप
इसके बाद कप्तान रिंकू ने पारी के रुख को पूरी तरह से बदला दिया. उनके आने से मैच में तेज़ी आई, उन्होंने दो अहम पार्टनरशिप कीं. उन्होंने तेजी से रन जोड़े. पहले आर्यन जुयाल (77 गेंदों में 134 रन) के साथ और फिर प्रशांत वीर (35 गेंदों में 63 रन) के साथ, जिससे उत्तर प्रदेश एक बड़े टोटल तक पहुंच गया.
लगातार दूसरे मैच में 50 प्लस स्कोर
विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू ने लगातार दूसरे मैच में 50 प्लस का स्कोर किया . इससे पहले पिछले मैच में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 48 गेंदों में 67 रन बनाए थे. कू को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 के स्क्वॉड में चुना गया है और इन पारियों में उनकी वर्ल्ड कप की तैयारी नजर आ रही है. रिंकू की टीम एलीट ग्रुप बी में हैं और टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर है.
इंग्लैंड को 110 रन पर ढेर कर ऑस्ट्रेलिया 46 रन से आगे, पहले दिन गिरे 20 विकेट
ADVERTISEMENT










