आकाश दीप और मुकेश कुमार का विजय हजारे ट्रॉफी में गेंद से कहर, NZ के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मोहम्मद शमी भी छाए

बंगाल ने विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला जीत लिया है. बंगाल ने जम्मू कश्मीर को 9 विकेट से हरा दिया. बंगाल की ओर से मुकेश और आकाश ने 4-4 जबकि शमी ने 2 विकेट लिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी में मोहम्मद शमी (photo: social media)

Story Highlights:

बंगाल ने जम्मू कश्मीर को हरा दिया

बंगाल की ओर से मुकेश, आकाश ने 4-4, वहीं शमी ने 3 विकेट लिए

बंगाल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025/26 के ग्रुप बी मैच में जम्मू कश्मीर को सिर्फ 63 रन पर ऑलआउट कर दिया. ये मैच राजकोट के सनोसरा क्रिकेट ग्राउंड ए पर खेला गया. सिर्फ 20.4 ओवर में पूरी टीम ढेर हो गई. जम्मू-कश्मीर के तीन तेज गेंदबाजों, मोहम्मद शमी, आकाश दीप और मुकेश कुमार ने मिलकर बंगाल की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया. शमी ने दो विकेट लिए, जबकि आकाश और मुकेश ने चार-चार विकेट झटके.

बुमराह की जगह पर मंडराया खतरा, साल 2025 के आख‍िरी दिन आई बड़ी अपडेट

बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. शमी ने मैच की दूसरी ही गेंद पर कामरान इकबाल को आउट कर दिया. अगली गेंद पर आकाश दीप ने मुरुगन अश्विन को एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर शमी ने यावर हसन को पवेलियन भेजा और जम्मू-कश्मीर 8 रन पर तीन विकेट गंवा बैठी. शुभम खजूरिया ने किसी तरह टीम को 20 रन तक पहुंचाया, लेकिन 10वें ओवर में मुकेश कुमार ने उन्हें आउट कर दिया.

मिडिल ऑर्डर रहा फ्लॉप

10 ओवर के बाद आकाश दीप ने अब्दुल समद को आउट किया, जो टीम को संभाल सकते थे. इसके बाद मुकेश ने लगातार तीन विकेट लिए, रिधम शर्मा, आबिद मुश्ताक और औकिब नबी के. कप्तान पारस डोगरा नंबर 5 पर आए और चारों तरफ विकेट गिरते देखते रहे. वो आखिरी विकेट बने और पूरी टीम 63 रन पर सिमट गई.

क्या शमी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होगी?

शमी ने एक बार फिर अपनी काबिलियत दिखाई. जम्मू कश्मीर के खिलाफ 6 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए. इस टूर्नामेंट में अब उनके 8 विकेट हो गए हैं. ये तेज गेंदबाज भारतीय टीम के दरवाजे पर लगातार दस्तक दे रहा है. आखिरी बार उन्होंने 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेला था. अब देखना ये है कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस लौट पाते हैं या नहीं.

मुकेश ने 50 लिस्ट ए विकेट पूरे किए, आकाश भी चमके

मुकेश कुमार ने 16 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि आकाश दीप ने 32 रन खर्च कर 4 विकेट झटके. मुकेश ने चंडीगढ़ के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद फिर चार विकेट लिए और लिस्ट ए क्रिकेट में उनके 50 विकेट भी पूरे हो गए. आकाश दीप पहले महंगे साबित हो रहे थे, लेकिन अब विकेट लेने लगे हैं. 32 लिस्ट ए मैचों में उनके 47 विकेट हो चुके हैं और औसत 30 से कम है.

अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share