8 चौके, 6 छक्के, पंजाब किंग्स के स्टार ने मुंबई इंडियंस से निकाले खिलाड़ी के साथ मिलकर मचाया कोहराम, 25 गेंद में जीत गई टीम

पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी में 4.1 ओवर में मैच जीतकर सबसे तेज लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया. उसने रेलवे को पीछे किया जिसने 5.3 ओवर में मैच जीता था.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

प्रभसिमरन सिंह आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं.

प्रभसिमरन सिंह आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं.

Story Highlights:

सिद्धार्थ कौल के पांच विकेट के दम पर पंजाब ने नगालैंड को 75 रन पर समेटा.

पंजाब ने पांच मैचों में तीसरी जीत हासिल की है.

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में पंजाब ने नगालैंड के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की. उसने मुंबई में खेले मुकाबले में 4.1 ओवर में ही 76 रन का लक्ष्य हासिल किया. सिद्धार्थ कौल के पांच और बलतेज सिंह के तीन विकेट के आगे नगालैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20.1 ओवर में 75 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह और रमनदीप सिंह की आतिशी बल्लेबाजे के दम पर बड़े आराम से मैच जीत लिया. प्रभसिमरन ने 14 गेंद में छह चौकों व तीन छक्कों से नाबाद 44 तो रमनदीप ने सात गेंद में दो चौकों व तीन छक्कों से नाबाद 27 रन की पारी खेली.

 

इससे पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज लक्ष्य हासिल किया. पहले रेलवे के नाम रिकॉर्ड था जो उसने 2014 में राजस्थान के खिलाफ 5.3 ओवर में जीत के जरिए बनाया था. मुंबई और हिमाचल प्रदेश ने 5.4 ओवर के अंदर जीत हासिल कर रखी है. मुंबई ने 2017 में गोवा तो हिमाचल ने दो दिन पहले अरुणाचल प्रदेश को मात दी थी.

 

अभिषेक का इकलौता विकेट गिरा

 

पंजाब की ओर से बैटिंग में आठ चौके व छह छक्के लगे. उसे एकमात्र झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा जो चार रन बनाने के बाद तीसरे ओवर में आउट हुए. लेकिन आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन और मुंबई इंडियंस से हाल ही में बाहर होने वाले रमनदीप ने तूफानी खेल दिखाकर आसान जीत टीम की झोली में डाल दी.

 

नगालैंड के तीन बल्लेबाज जा सके दहाई पार

 

इससे पहले नगालैंड की बैटिंग में केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. कप्तान रॉन्गसेन जॉनाथन ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. वह अंत तक नाबाद रहे. लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. जोशुआ ओजुकुम (10) और ख्रिवित्सो केंसे (14) बाकी बल्लेबाज रहे जो दहाई के पार गए. कौल ने 38 रन देकर पांच विकेट लिए तो बलतेज ने 20 रन देकर तीन शिकार किए. लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे ने दो बल्लेबाजों को आउट किया.

 

ये भी पढ़ें

ऑस्‍ट्रेलिया में पाकिस्‍तानी टीम की क्‍या बेइज्‍जती हुई, ट्रक में क्‍यों रखना पड़ा था खुद का सामान? शाहीन ने बताया सच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने वाले हारिस रऊफ पर शाहीन अफरीदी का बड़ा बयान, कहा- उसे लगता है कि...
विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी में ऋतुराज गायकवाड़, आखिरी टी20 में बनाने हैं सिर्फ 19 रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share