6,6,6,6,6... एक ओवर में 38 रन, भारत को परेशान करने वाले पाकिस्तानी बॉलर की जमकर धुनाई, देखिए Video

इंग्लिश बल्लेबाज डैन लॉरेंस ने ऑफ स्पिनर शोएब बशीर के एक ओवर से 38 रन बटोर लिए. इस दौरान लगातार पांच छक्के देखने को मिले. लॉरेंस सर्रे की ओर से खेल रहे थे जबकि बशीर वर्सेस्टरशर का हिस्सा हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

डैन लॉरेंस इंग्लैंड के बल्लेबाज हैं.

डैन लॉरेंस इंग्लैंड के बल्लेबाज हैं.

Highlights:

इंग्लिश बल्लेबाज डैन लॉरेंस ने काउंटी चैंपियनशिप में लगातार पांच छक्के उड़ाए.

शोएब बशीर के ओवर से डैन लॉरेंस ने कुल 38 रन बटोरे.

इंग्लैंड में खेले जा रहे फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट काउंटी चैंपियनशिप 2024 में 24 जून को टी20 खेल देखने को मिला. इंग्लिश बल्लेबाज डैन लॉरेंस ने ऑफ स्पिनर शोएब बशीर के एक ओवर से 38 रन बटोर लिए. इस दौरान लगातार पांच छक्के देखने को मिले. लॉरेंस सर्रे की ओर से खेल रहे थे जबकि बशीर वर्सेस्टरशर का हिस्सा हैं. ये दोनों खिलाड़ी साल 2024 की शुरुआत में भारत दौरे पर आई इंग्लिश टेस्ट टीम का हिस्सा थे. हालांकि लॉरेंस को खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन बशीर ने इस सीरीज से डेब्यू किया था और प्रभावित किया था.

 

लॉरेंस ने वर्सेस्टरशर के खिलाफ मुकाबले में 175 रन की पारी खेली. उन्होंने 223 गेंद का सामना किया और 16 चौके व छह छक्के लगाए. इससे सर्रे ने 490 रन का स्कोर बनाया. लॉरेंस ने 128वें ओवर में बशीर को निशाने पर लिया. तब सर्रे नौ विकेट गंवा चुकी थी. उन्होंने पहला सिक्स लॉन्ग ऑन, दूसरा लॉन्ग ऑफ पर लगाया. अगले तीन छक्के उन्होंने लॉन्ग ऑन की तरफ उड़ाए. लगातार पांच छक्के पड़ने के बाद बशीर ने बॉलिंग में बदलाव किया और वे राउंड दी विकेट आए. लेकिन गेंद को काफी वाइड फेंक दिया जो चौके के लिए चली गई. इससे कुल पांच रन सर्रे को मिले. फिर नो बॉल हुई और इस पर तीन रन बने. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं आया. यह संयुक्त रूप से काउंटी चैंपियनशिप इतिहास का सबसे महंगा ओवर रहा. 1998 में एलेक्स ट्यूडर ने भी 38 रन लुटाए थे. तब एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने उन्हें 34 रन मारे थे. 

 

 

बशीर ने भारत दौरे पर किया था कमाल

 

लॉरेंस इस ओवर से पहले 133 के स्कोर पर खेल रहे थे और इसके बाद 164 पर पहुंच गए. वे आखिर में फर्स्ट क्लास करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाने के बाद आउट हुए. उनका विकेट बेन एलिसन को मिला. बशीर की बात करें तो वे काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 38 ओवर फेंके जिनमें 162 रन गए. उन्हें दो विकेट मिले. पाकिस्तानी मूल के बशीर ने भारत दौरे से टेस्ट करियर का आगाज किया था. उन्होंने उस सीरीज में तीन मैच खेले थे और 17 विकेट लिए थे. भारतीय बल्लेबाजों को उन्होंने काफी परेशान किया था. वहीं लॉरेंस ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट खेले हैं. 2022 के बाद से प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं.

 

ये भी पढ़ें

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में शामिल हुए 5 नए चेहरे, धोनी के साथी से हार्दिक के बैकअप और युवी के चेले को मिला मौका
IND vs ZIM: IPL में धमाका करने वाले इन 6 खिलाड़ियों को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, श्रेयस अय्यर को भी BCCI ने किया टाटा बाय-बाय!
IND vs ZIM : T20 World Cup 2024 खेलने वाले 13 खिलाड़ियों की टीम इंडिया से छुट्टी, ज़िम्बाब्वे दौरे में सिर्फ दो को मिला मौका, जानिए क्या है मामला ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share