AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew Mcdonald) और स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को ब्रिसबेन के गाबा में वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट (Pink ball test) से पहले कोविड पॉजिटिव पाया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि कैमरन ग्रीन और एंड्रयू मैकडोनाल्ड को तब तक टीम से अलग रखा जाएगा जब तक कि उनका टेस्ट नेगेटिव नहीं आ जाता. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्रोटोकॉल के अनुसार मैच में ग्रीन या मैकडोनाल्ड के भाग लेने में कोई बाधा नहीं आएगी.
ADVERTISEMENT
ग्रीन और मैकडोनाल्ड दोनों को फिलहाल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम से अलग कर दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रोटोकॉल के अनुसार, ग्रीन और मैकडॉनल्ड्स दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में शामिल हो सकेंगे, भले ही अगले 24 घंटों में उनका टेस्ट नेगेटिव न आए.
हेड को भी हो चुका है कोरोना
बता दें कि ट्रेविस हेड भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन अब वो नेगेटिव आ चुके हैं. हेड को पहला टेस्ट खत्म होने के बाद कोरोना हुआ था. वहीं साल 2021-22 में भी एशेज सीरीज के दौरान वो कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. इसके चलते उन्हें मेलबर्न टेस्ट से बाहर कर दिया गया था और तब जाकर टीम में उस्मान ख्वाजा की एंट्री हुई थी.
उस्मान ख्वाजा को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने की परमिशन मिल चुकी है. उन्हें पहले टेस्ट के दौरान कनकशन हुआ था. 37 साल के इस खिलाड़ी को आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भी जगह मिली है. शमर जोसेफ की गेंद पर इस खिलाड़ी को सिर में चोट लगी थी. ये तब हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी और ख्वाजा को रिटायर्ड हर्ट होकर स्कैन के लिए जाना पड़ा था.
वेस्टइंडीज की टीम पहला मैच गंवा चुकी है और टीम दूसरे मुकाबले में वापसी करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत 25 जनवरी से गाबा के मैदान पर होगी. ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता था.
ये भी पढ़ें