शुभमन गिल को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान चुना. रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर अब गिल के हाथ में टीम इंडिया के भविष्य की बागडोर सौंप दी गई है. बोर्ड के इस कदम से साफ है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप में शुभमन गिल कप्तानी करते नजर आएंगे और उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर के साथ रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया. गिल ने कहा कि मैं और वो बस एक ही बात पर बात करते हैं कि कैसे तेज गेंदबाजों को डेवलेप करना है.
ADVERTISEMENT
गंभीर से रिश्ते पर क्या बोले शुभमन गिल ?
शुभमन गिल कप्तान और कप्तान गौतम गंभीर की जोड़ी अब भारत को सबसे प्रमुख वनडे वर्ल्ड कप 2027 का खिताब जिताना चाहेगी. इस कड़ी मे गिल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले गंभीर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
मेरा गौतम गंभीर से काफी सिम्पल रिश्ता है. हम हमेशा क्रिकेट पर भी बात करते हैं और एक बात प्रमुख है, हम तेज गेंदबाजों को कैसे डेवलेप करना है, इस पर काफी अधिक चर्चा करते हैं. हमारे पास पहले से ही खिलाड़ियों का एक बेहतरीन पूल है. हमें इसे और कैसे विकसित करना है, इस पर नजर बनाए रखनी है.
टीम इंडिया के हेड कोच कब बने गंभीर ?
साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जब राहुल द्रविड की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता. इसके बाद गौतम गंभीर की टीम इंडिया में एंट्री हुई और द्रविड का कार्यकाल पूरा हो चुका था. गंभीर साल 2024 में टीम इंडिया के हेड कोच बने तो उसके बाद से ही गिल के भविष्य की रूप रेखा तैयार होने लगी थी.
शुभमन गिल कैसे बने भारत का भविष्य ?
गौतम गंभीर के आने से पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली जहां टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके थे. इसके बाद दोनों ने आईपीएल 2025 के बीच टेस्ट से संन्यास ले लिया. जिसके चलते शुभमन गिल को पहले टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया और अब रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर गिल को वनडे कप्तान बनाया जा चुका है. साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद गिल टी20 कप्तान भी बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT