अंडर-19 महिला टीम इंडिया जहां अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 29 जनवरी को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए तैयारी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया (India vs South Africa WomenT20I) भी इन दिनों साउथ अफ्रीका में त्रिकोणीय टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. हालांकि इस सीरीज के तीसरे मैच में बारिश विलेन बनी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाने वाला मैच रद्द हो गया.
ADVERTISEMENT
12 गेंदों का हो सका खेल
साउथ अफ्रीका के ईस्ट लंदन में महिला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच टी20 मैच खेला जाना था. जिसमें भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके चलते महिला टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मांधना उतरी. जेमिमा ने मैदान में आते ही नॉनकुलुलेको मलाबा पर शानदार चौका लगाकर टीम इंडिया के लिए खाता खोला. हालांकि इसके बाद एक भी रन नहीं बना और दो ओवर का खेल हो चुका था. स्मृति 6 गेंदों में एक भी रन नहीं बना सकी थी. तभी मैच में बारिश आई और फिर उसके बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.
फाइनल में भारत
हालांकि बारिश के चलते मैच रद्द होने से टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका को फाइनल में जाने से कोई नहीं रोक सका. क्योंकि इसमें तीसरी टीम जो वेस्टइंडीज की शामिल है. वह अपने तीनों मैच पहले ही हार चुकी है. जिसके कारण भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. महिला टीम इंडिया ने अभी तक अपने तीन मैचों में दो जीत जबकि एक ड्रॉ के साथ 5 अंक लेकर टॉप पर कब्ज़ा जमा रखा है. महिला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच इस त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला दो फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में ही आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है.