Breaking : वीमेंस प्रीमयर लीग 2026 सीजन का कबसे होगा आगाज और कहां होंगे मुकाबले, सामने आई बड़ी अपडेट

WPL 2026 : वीमेंस प्रीमयर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई कि इसके मुकाबले कब और कहां होंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी

Story Highlights:

WPL 2026 : डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन पर बड़ी अपडेट

WPL 2026 : डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन की सामने आई तारीख

WPL 2026 : वीमेंस प्रीमयर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन के लिए जहां पहली बार मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. वहीं वीमेंस प्रीमयर लीग के आगामी सीजन को लेकर बड़ी अपडेट भी सामने आई. डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन का आगाज अगले साल की शुरुआत में होना और भारत के सिर्फ दो मैदानों में इनके मुकाबले खेले जाएंगे.

डब्ल्यूपीएल के आगामी सीजन पर अपडेट

वीमेंस प्रीमयर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन को लेकर स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली कि इसका आगाज अगले साल जनवरी माह में होगा. आठ या नौ जनवरी से डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन का आगाज हो सकता है. जबकि डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन के मैच मुंबई (दो स्टेडियम) और बड़ौदा (एक स्टेडियम) में खेले जाएंगे.

जनवरी में क्यों होगा डब्ल्यूपीएल का आगाज ?

पिछले सीजन डब्ल्यूपीएल की बात करें तो 14 फरवरी को शुरू हुआ था और इसका फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला गया था. लेकिन इस बार जनवरी माह में डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन इसलिए जल्दी खेला जा रहा है क्योंकि फरवरी माह में भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 होना है और इसके बाद आईपीएल 2026 सीजन खेला जाएगा. यही कारण है कि डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन जनवरी माह में शुरू हो जाएगा.

डब्ल्यूपीएल अभी तक कौन-कौन जीता ?

डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन इस टूर्नामेंट का चौथा एडीशन होगा. साल 2023 के पहले एडीशन में मुंबई इंडियंस तो साल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और उसके बाद साल 2025 में फिर से मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता, जबकि तीनों बार फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हार झेलनी पड़ी.

ये भी पढ़ें :- 

WPL 2026 auction से कुछ घंटे पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार का बड़ा फैसला

BCCI क्या गंभीर के ख‍िलाफ लेने वाली है एक्शन? एक और हार के बाद आई बड़ीअपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share