WPL 2026 Auction की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी यह भारतीय, न्यूजीलैंड की क्रिकेटर पर भी पैसों की बारिश मगर मांधना का नहीं टूटा रिकॉर्ड

WPL 2026 Auction में मार्की सेट में शामिल खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा पैसा बरसा. दीप्ति शर्मा के साथ ही अमीलिया कर, सॉफी डिवाइन और मेग लेनिंग पर भी मोटी बोली लगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Smriti Mandhana RCB WPL 2024

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना. (BCCI)

Story Highlights:

दीप्ति शर्मा 3.20 करोड़ रुपये की बोली के साथ WPL 2026 Auction की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी.

न्यूजीलैंड की अमीलिया कर को मुंबई इंडियंस से तीन करोड़ रुपये मिले.

WPL most expensive players: वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में भारत की दीप्ति शर्मा सबसे महंगी खिलाड़ी बनी. उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में यूपी वॉरियर्ज ने राइट टू मैच के जरिए अपने साथ बनाए रखा. दीप्ति की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी. इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने भी बोली लगाई थी. दीप्ति शर्मा 3.20 करोड़ रुपये की बोली के साथ संयुक्त रूप से डब्ल्यूपीएल इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई.

WPL Auction 2026 Live Updates

डब्ल्यूपीएल की सबसे महंगी खिलाड़ी भारत की स्मृति मांधना है. उन्हें 2023 के पहले ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ रुपये में लिया था. उनका रिकॉर्ड कोई नहीं छोड़ पाया है. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और इंग्लैंड की नेट सिवर ब्रंट का नाम है जिन्हें डब्ल्यूपीएल में 3.20 करोड़ रुपये में लिया गया. गार्डनर को गुजरात जायंट्स और नेट को मुंबई इंडियंस ने लिया था. अब दीप्ति का नाम भी इनके साथ जुड़ गया है. दीप्ति इससे पहले 2.60 करोड़ रुपये की बोली के साथ चौथी सबसे महंगी खिलाड़ी थी.

अमीलिया कर पर भी पैसों की बारिश

 

न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमीलिया कर पर भी डब्ल्यूपीएल 2025 ऑक्शन में काफी पैसा बरसा. उन्हें तीन करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ बनाए रखा. वह अब डब्ल्यूपीएल इतिहास की चौथी सबसे महंगी खिलाड़ी है. उनपर बोली 50 लाख रुपये से शुरू हुई. उन पर मुंबई के अलावा यूपी ने भी दांव लगाया था. मिली इससे पहले 2023 में एक करोड़ रुपये में मुंबई का हिस्सा बनी थी.

WPL ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी

1 स्मृति मांधना भारत ₹3.40 करोड़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर WPL 2023
2 एश्ले गार्डनर ऑस्ट्रेलिया ₹3.20 करोड़ गुजरात जायंट्स WPL 2023
3 नेट सिवर-ब्रंट इंग्लैंड ₹3.20 करोड़ मुंबई इंडियंस WPL 2023
4 दीप्ति शर्मा भारत ₹3.20 करोड़ यूपी वॉरियर्ज़ WPL 2026
5 अमीलिया कर न्यूजीलैंड 3 करोड़ मुंबई इंडियंस WPL 2026

WPL Auction: 6 T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली हीली खाली हाथ, नहीं लगी बोली

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share