RCB की खिलाड़ी ने मैच हारने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट के लिए मांगी माफी, कहा- मेरे मैनेजर ने...

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को यूपी वॉरियर्ज से सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. स्मृति मांधना की कप्तानी वाली टीम की इस सीजन यह दूसरी हार है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आरसीबी

Story Highlights:

स्नेह राणा ने यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ मैच से आरसीबी के लिए डेब्यू किया.

श्रेयंका पाटिल के चोटिल होने से स्नेह राणा को आरसीबी में जगह मिली.

यूपी वॉरियर्ज ने सुुपर ओवर में आरसीबी को मात दी.

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को यूपी वॉरियर्ज से सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. स्मृति मांधना की कप्तानी वाली टीम की इस सीजन यह दूसरी हार है. यूपी के खिलाफ मुकाबले के दौरान आरसीबी की खिलाड़ी स्नेह राणा के सोशल मीडिया अकाउंट्स से एक पोस्ट हुई जिसके बाद कई सवाल खड़े हुए. कई लोगों ने कहा कि मैच खत्म होने का इंतजार तो कर लेना चाहिए था. अब स्नेह राणा ने अपनी पोस्ट के लिए माफी मांगी है. साथ ही कहा कि वह पोस्ट उन्होंने नहीं की थी और उनके मैनेजर से गलती हो गई थी. 

स्नेह ने 25 फरवरी को ट्वीट कर बताया, 'माफी चाहती हूं. पिछली शाम को मैच के दौरान मेरे मैनेजर ने गलती से पोस्ट की थी.' इससे पहले यूपी के खिलाफ मुकाबले के दौरान स्नेह के अकाउंट से आरसीबी की एक पोस्ट रीट्वीट हुई और लिखा गया, 'आपके सामने कौनसी चुनौती आने वाली है इसे समझने का समय है.' आरसीबी ने यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा को आउट करने का वीडियो पोस्ट किया था. साथ में लिखा था, 'स्नेह राणा आखिर में जीती.'

स्नेह राणा ने आरसीबी के लिए डेब्यू में किया कमाल

 

स्नेह ने दीप्ति को 25 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ऋचा घोष के हाथों कैच कराया. स्नेह ने इस मुकाबले के जरिए डब्ल्यूपीएल 2025 में पहला मैच खेला था. वह ऑक्शन में अनसोल्ड रही थी लेकिन श्रेयंका पाटिल के चोटिल होने पर उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया. इससे पहले स्नेह गुजरात जायंट्स का हिस्सा थी. उन्होंने आरसीबी के लिए अपना पहला मैच खेलते हुए कमाल किया और 27 रन देकर तीन विकेट लिए. लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी. 

यूपी ने 181 रन का पीछा करते हुए नियमित ओवर्स में स्कोर टाई करा लिया. उसने ऐसा सॉफी एक्लेस्टन की 19 रन में 33 रन की पारी के जरिए किया. फिर सुपर ओवर में आरसीबी को हराया. यूपी ने आठ रन इस ओवर में बनाए और बेंगलुरु को चार ही रन बनाने दिए.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share