वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आगामी सीजन का आगाज 9 जनवरी से होने जा रहा है. इसके लिए जहां सभी पांच फ्रेंचाइजी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं, वहीं डब्ल्यूपीएल के नए सीजन की ओपनिंग सेरेमनी के कार्यक्रम का भी ऐलान कर दिया गया है. डब्ल्यूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर सिंगर यो-यो हनी सिंह और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस शिरकत करती नजर आएंगी.
ADVERTISEMENT
डब्ल्यूपीएल की कैसी होगी ओपनिंग सेरेमनी?
बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल के आगामी सीजन के लिए ओपनिंग सेरेमनी का पूरा प्लान तैयार कर लिया है. 9 जनवरी को उद्घाटन वाले दिन शाम 6 बजकर 45 मिनट से ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी. इस रंगारंग कार्यक्रम में जैकलीन फर्नांडिस और यो-यो हनी सिंह अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधते नजर आएंगे.
यह ओपनिंग सेरेमनी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. सेरेमनी की समाप्ति के बाद शाम 7:30 बजे पहला मुकाबला खेला जाएगा.
ICC ने T20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से बाहर खेलने की अपील पर बांग्लादेश को क्या कहा
डब्ल्यूपीएल के आगामी सीजन में कितने मैच खेले जाएंगे?
वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के चौथे सीजन का आगाज 9 जनवरी को होगा, जबकि 5 फरवरी को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना आरसीबी महिला टीम से होगा.
इस सीजन के शुरुआती 11 मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि इसके बाद के 11 मैच (प्लेऑफ सहित) वडोदरा के मैदान पर आयोजित किए जाएंगे.
किस चैनल पर आएंगे डब्ल्यूपीएल के मैच?
डब्ल्यूपीएल के आगामी सीजन के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी, जबकि टूर्नामेंट का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
T20 WC 2026 से पहले श्रीलंका का बड़ा कदम, भारत के वर्ल्ड चैंपियन को टीम से जोड़ा
ADVERTISEMENT










