विनोद कांबली की हालत स्थिर, ब्रेन में हुई क्लॉटिंग, हार्ट में दिक्कत और डिप्रेशन से जूझ रहा पूर्व क्रिकेटर

विनोद कांबली की अचानक तबियत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. कांबली पिछले कुछ समय से लगातार खबरों में हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Vinod Kambli

1/7

|

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को शनिवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने पर कांबली को ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Vinod Kambli

2/7

|

मेडिकल रिपोर्ट से पता चला की 52 साल के कांबली को ब्रेन क्लॉटिंग हुई है. कांबली ने शुरू में यूरिन इन्फेक्शन और ऐंठन की शिकायत की थी.

Vinod Kambli

3/7

|

कांबली कुछ सालों से हार्ट संबंधी समस्याओं के अलावा डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. उनको साल 2013 में दिल का दौरा भी पड़ चुका है.

Vinod Kambli

4/7

|

एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि सचिन तेंदुलकर ने उनकी हार्ट सर्जरी कराई थी.
 

Vinod Kambli

5/7

|

हाल ही में कोच रमाकांत आचरेकर कार्यक्रम में विनोद कांबली नजर आए थे. इस दौरान उनका सचिन तेंदुलकर के साथ वीडियो भी वायरल हुआ था.
 

Vinod Kambli

6/7

|

कांबली ने 1991 में वनडे डेब्यू और 1993 में टेस्ट में डेब्यू किया था. वे 14 पारियों में सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

Vinod Kambli

7/7

|

भारतीय टीम के लिए 17 टेस्ट मैचों में कुल 1084 रन बनाए. इनमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं 104 वनडे मैचों में कुल 2477 रन बनाए, जिनमें 2 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp