ट्रेंडिंग

बतौर कप्तान किसके नाम है सबसे अधिक टी20 जीत, गंभीर से भी पीछे विराट कोहली, जानें टॉप पर किसका कब्ज़ा ?

दुनिया के सबसे छोटे फॉर्मेट में महेंद्र सिंह धोनी के नाम सबसे अधिक जीत दर्ज हैं और उनके बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम शामिल है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

गौतम गंभीर  ७

1/8

|

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की बात करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार आईपीएल खिताब जिताया. गौतम गंभीर ने टी2 फॉर्मेट में 170 मैचों में कप्तानी का भार संभाला और उनके नाम 98 जीत दर्ज हैं.

विराट कोहली

2/8

|

गौतम गंभीर के बाद अंत में विराट कोहली का नाम आता है. टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर के दौरान 193 टी20 मैच बतौर कप्तान खेले और उनके नाम 96 जीत ही दर्ज हैं.

डैरेन सैमी ६

3/8

|

वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी डैरेन सैमी ने अपनी कप्तानी में टीम को साल 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जिताया. डैरेन सैमी ने कुल 208 टी20 मैच बतौर खेले और उनके नाम 104 जीत दर्ज हैं.

फाफ डुप्लेसी 5

4/8

|

जेम्स विन्स के बाद साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी का नाम शामिल है. फाफ अभी तक 209 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और उनके नाम अभी तक 108 मैचों में जीत दर्ज है.

जेम्स विन्स 4

5/8

|

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के जेम्स विन्स का नाम भी शामिल है. जेम्स विन्स 224 मैचों में कप्तानी करने के बाद अभी तक 109 मैच में जीत हासिल कर चुके हैं.

महेंद्र सिंह धोनी 2

6/8

|

बतौर कप्तान दुनिया के सबसे छोटे फॉर्मेट में महेंद्र सिंह धोनी के नाम सबसे अधिक जीत दर्ज हैं. हालांकि सबसे अधिक मैचों में कप्तानी भी उनकी नाम ही दर्ज है. धोनी अभी तक 331 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं उनके नाम 192 जीत दर्ज हैं.

रोहित शर्मा 1

7/8

|

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के बाद अब चारों तरफ टी20 क्रिकेट का रोमांच लौट आया है. दुनिया के कई देशों में जहां टी20 लीग्स जारी हैं तो एशिया कप 2025 भी इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि बतौर कप्तान किसके नाम सबसे अधिक टी20 जीत दर्ज हैं.

रोहित शर्मा ३

8/8

|

वहीं धोनी के बाद रोहित शर्मा का नाम आता है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अभी तक टी20 फॉर्मेट में पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतने सहित कुल 225 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. इसमें रोहित शर्मा के नाम 140 जीत दर्ज है.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp