उत्तराखंड की 18 साल की बैटर नीलम भारद्वाज ने इतिहास रच दिया है. नीलम अब लिस्ट ए में दोहरा शतक ठोकने वाली युवा महिला खिलाड़ी बन गई हैं. भारद्वाज ने 137 गेंदों पर 202 रन की पारी खेली. इसका नतीजा ये रहा कि नागालैंड की टीम पर उत्तराखंड ने 259 रन से जीत हासिल कर ली. ये सारा मुकाबला सीनियर वीमेंस वनडे कप ट्रॉफी में खेला गया था.
ADVERTISEMENT
नीलम ने रचा इतिहास
नीलम ने अपनी पारी में 27 चौके और दो छक्के लगाए. उत्तराखंड की टीम ने 50 ओवरों में 2 विकेट गंवा कुल 371 रन ठोके. नीलम की धांसू बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि उनका नाम अब दिग्गज महिला क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो चुका है. उत्तराखंड के स्कोर के जवाब में नागालैंड की पूरी टीम 112 रन पर ढेर हो गई. दिग्गज भारतीय गेंदबाज और उत्तराखंड के कप्तान एक्ता बिष्ट ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट हॉल लिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 1.40 की रही. बिष्ट की कप्तानी और नीलम की कमाल की पारी की बदौलत उत्तराखंड ने जीत हासिल कर ली.
सहरावत कर चुकी हैं ये कारनामा
बता दें कि नीलम ने भारतीय महिला क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. श्वेता सहरावत इससे पहले पहली ऐसी भारतीय महिला बल्लेबाज थीं जिन्होंने लिस्ट ए में दोहरा शतक ठोका था. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए 140 गेंद पर 242 रन ठोके थे. ये साल महिला क्रिकेट के लिए बड़ी बात है क्योंकि नीलम और सहरावत जैसी टैलेंटेड बल्लेबाजों का नाम देखने को मिला है.
इसके अलावा स्मृति मांधना और लेजेंड मिताली राज ने भी दोहरा शतक ठोका है. मांधना ने महाराष्ट्र अंडर 19 के लिए खेलते हुए गुजरात की अंडर 19 टीम के खिलाफ साल 2013-14 में दोहरा शतक ठोका था. मिताली ने इंग्लैंड के लिए साल 2022 में 214 रन की पारी खेली थी. ये भारतीय महिला टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है.