MLC : अमेरिका में जारी मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के 2025 सीजन के दसवें मैच में फाफ डुप्लेसी का बलाल जमकर गरजा. चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइज वाली टीम टेक्सस सुपर किंग्स के लिए फाफ डुप्लेसी ने 51 गेंद में ताबड़तोड़ शतक ठोका. लेकिन इसके बावजूद सुपर किंग्स जीत नहीं सकी और उसे सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने सात विकेट से बुरी तरह हराया. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए फिन एलन ने 78 रन की तूफानी पारी खेली और 37 रन जैक फ्रेजर मैकगर्क ने भी बनाए. जिससे सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 16.1 ओवर में तीन विकेट पर 202 रन बनाए. इस तरह टेक्सस सुपर किंग्स को चौथे मैच में जहां पहली हार मिली तो सैन फ्रांसिस्को ने चौथे मैच में जीत का चौका लगाया.
ADVERTISEMENT
फाफ डुप्लेसी ने ठोका शतक
डलास के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टेक्सस सुपर किंग्स के लिए उनके सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी ने 51 गेंद में छह चौके और सात छक्के से 100 रन की पारी खेली. जबकि जेक फ्रेजर मैकगर्क ने भी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 38 रन बनाए. जिससे टेक्सस सुपर किंग्स ने पांच विकेट पर 198 रन का टोटल बनाया.
फिन एलन का गरजा बल्ला
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए सलामी बल्लेबाज और कप्तान मैथ्यू शॉर्ट के साथ फिन एलन मैदान में आए. शॉर्ट और एलन का बल्ला ओपनिंग में जमकर गरजा. इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में ही 117 रन की साझेदारी हो चुकी थी. तभी सुरत 29 गेंद में छह चौके और चार चक्के से 61 रन की तूफानी पारी खेलकर चलते बने. जबकि फिन एलन ने 35 गेंद में चार चौके और आठ छक्के उड़ाकर 78 रन बनाए. जिससे सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 199 रन के चेज को आसानी से 16.1 ओवर में तीन विकेट पर 202 रन बनाकर हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT