भारतीय बैटर को इंग्लैंड में शतक जड़ने का मिला बना इनाम, अज़हरुद्दीन की टीम का बना कप्तान

Tilak Varma : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों के सीरीज के बीच काउंटी क्रिकेट में शतक जड़ने वाले तिलक वर्मा बने साउथ जोंन के कप्तान.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Tilak Varma

Tilak Varma

Story Highlights:

Tilak Varma : तिलक वर्मा बने कप्तान

Tilak Varma : दलीप ट्रॉफी में साउथ जोंन की करेंगे कप्तानी

टीम इंडिया के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ चुके तिलक वर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर एक नहीं बल्कि काउंटी क्रिकेट खेलते हुए दो शतक ठोके और इसका ईनाम उनको मिला. चयनकर्ताओं ने आगामी दलीप ट्रॉफी के लिए तिलक वर्मा को कप्तान नियुक्त किया है. जबकि इस टीम की उपकप्तानी केरल से खेलने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन को सौंपी गई है.

छह जोंन की टीमें खेलेंगी दलीप ट्रॉफी

रेड बॉल से खेल जाने वाले इस टूर्नामेंट में अभी तक खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय चयनकर्ता करते थे और इसमें इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी की चार टीमें खेलती थी. लेकिन अब ये फिर से अपने पुराने फॉर्मेट में लौट गया है और इस बार छह जोंन (उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, पूर्व, मध्य और उत्तर पूर्व) की टीमें खेलती नजर आयेंगी. जिसमें साउथ जोंन का कप्तान तिलक वर्मा को बनाया गया है. जिसमें जोंन के चयनकर्ताओं ने टीम चुनी है.

दलीप ट्रॉफी का कबसे होगा आगाज ?

हैदराबाद के बल्लेबाज तिलक वर्मा अगस्त के अंत में 2025-26 के घरेलू सीजन के पहले दलीप ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में साउथ जोंन की कप्तानी करते नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट का आगाज 28 अगस्त से होगा और नॉकआउट राउंड के बाद सेमीफाइनल जबकि 15 सितंबर से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

दलीप ट्रॉफी 2025 टीम में साउथ जोन Squad : - तिलक वर्मा (कप्तान) (हैदराबाद), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान) (केरल), तन्मय अग्रवाल (हैदराबाद), देवदत्त पडिक्कल (कर्नाटक), मोहित काले (पांडिचेरी), सलमान निज़ार (केरल), नारायण जगदीसन (तमिलनाडु), त्रिपुराना विजय (आंध्र), आर साई किशोर (तमिलनाडु), तनय त्यागराजन (हैदराबाद), विजयकुमार विशाक (कर्नाटक), निधिश एमडी (केरल), रिकी भुई (आंध्र), बासिल एनपी (केरल), गुरजापनीत सिंह (तमिलनाडु), स्नेहल कौथंकर (गोवा).

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : मैनचेस्टर टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की रफ़्तार हुई धीमी तो रिकी पोंटिंग ने कस तंज, कहा - वो शुरू में ही फ़्लैट...

'शुभमन गिल शार्दुल नहीं कुलदीप को खिलाना चाहता था', भारतीय कप्तान के सपोर्ट में सुनील गावस्कर ने गंभीर पर साधा निशाना, कहा - एक कोच की टीम...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share