INDvsPAK : एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच का ऐलान तो भड़क उठे पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, कहा - जब बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलते तो...

INDvsPAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में जैसे ही मैच का ऐलान हुआ तो मोहम्म्द अजहरुद्दीन सहित तमाम देशवासी भड़क उठे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ravindra Jadeja, Virat Kohli and Mohammad Rizwan

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली और जडेजा

Story Highlights:

INDvsPAK : भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हंगामा

INDvsPAK : मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि सब बंद कर दो

INDvsPAK : भारत और इंग्लैंड के बीच जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. वहीं इस बीच एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान हुआ तो जैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच एक नहीं बल्कि तीन-तीन मैच के समीकरण बने तो फैंस सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान मैच को बॉयकॉट करने लगे. इस कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बड़ा बयान दिया.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने क्या कहा ?

भारत के लिए 99 टेस्ट खेल चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एऍनआई से बातचीत में कहा,

मैं हमेशा से कहता हूं कि या तो सब कुछ होना चाहिए या फिर कुछ नहीं होना चाहिए. अगर कोई नहीं हो रही है तो उसे समाप्त कर देना चाहिए. आप लोग बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलते हैं तो फिर आईसीसी इवेंट में भी नहीं खेलना चाहिए और मेरा यही मानना है. हालांकि सरकार और बोर्ड जो फैसला करेगा, वही होगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कब हगा मैच ?

भारत और पाकिस्तान के बीच बात करें तो साल 2013-13 से बाइलेटरल सीरीज नहीं हुई है. जबकि दो दशकों से टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई है. हाल ही में हए पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को पूरी तरह से समाप्त करने के मांग उठी थी. इस कड़ी में हरभजन सिंह, शिखर धवन और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में जब 14 सितंबर को इस मैच का ऐलान हुआ तो तबसे इसे बॉयकॉट करने की मुहीम तेज हो चली है.

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, अंग्रेजों के खिलाफ सबसे ज्‍यादा रन ठोकने वाले बने भारतीय कप्‍तान

जसप्रीत बुमराह के करियर पर लगा बड़ा दाग, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार गेंदबाजी पड़ी फीकी, अंग्रेज बल्लेबाजों ने ये क्या कर दिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share