Pro Kabaddi League: जयपुर ने बेंगलुरु बुल्स को हराकर दर्ज की चौथी जीत, आशु मलिक के जोरदार खेल ने दिल्ली को पुनेरी पल्टन के खिलाफ कराया ड्रॉ

Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स पर 39-32 से जीत हासिल कर ली. वहीं दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली और पुनेरी पल्टन के बीच मुकाबला टाई रहा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

प्रो कबड्डी लीग के दौरान एक्शन में दबंग दिल्ली और पुनेरी पल्टन के खिलाड़ी

Highlights:

Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को हरा दिया

Pro Kabaddi League: दबंद दिल्ली और पुनेरी पल्टन के बीच मुकाबला टाई हो गया

प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन के 49वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरू बुल्स को 39-32 से हरा दिया. अर्जुन देसवाल (19) के सीजन के चौथे सुपर-10 और डिफेंस में लकी शर्मा (6) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जयपुर ने ये जीत हासिल की. इसी के साथ जयपुर ने नौवें से छठे स्थान पर पर छलांग लगा दी है. बुल्स को नौ मैचों में सातवीं हार मिली है. उसके लिए अजिंक्य पवार (9) ने सराहनीय खेल दिखाया. जतिन ने पांच अंक लिए जबकि छह मिनट पहले मैट पर आए जयभगवान ने सुपर रेड के साथ मैच में रोमांच लाने की कोशिश की लेकिन वे जयपुर को आठ मैचों में चौथी जीत से नहीं रोक सके.

अर्जुन देसवाल का धांसू खेल


बुल्स ने शानदार शुरुआत करते हुए केवल आठ मिनट में जयपुर को ऑलआउट कर 11-6 की लीड ले ली लेकिन जयपुर ने 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 9-12 करते हुए वापसी के संकेत दिए. बुल्स के लिए जहां जतिन (4) औऱ अजिंक्य (4) कमाल कर रहे थे वहीं हमेशा की तरह जयपुर को मैच में बनाए रखने की जिम्मेदारी अर्जुन देसवाल (7) ने ली हुई थी. पिछले पांच मिनट में दोनों टीमों को सात-सात अंक मिले. इस बीच नीरज पांच के डिफेंस में डू ओर डाई रेड पर आए और अंक लेकर लौटे. स्कोर 10-12 हो गया था लेकिन अजिंक्य ने फासला फिर 3 का कर दिया. 

इस बीच देसवाल ने सीजन का चौथा सुपर-10 पूरा किया. हाफटाइम तक बुल्स 18-16 से आगे थे. हाफटाइम के बाद जयपुर ने बुल्स को पहली बार ऑलआउट कर स्कोर 20-20 कर दिया. आलइन के बाद छह मिनट के खेल में दोनों टीमों ने चार-चार अंक लिए. स्कोर 24-24 था.  30वें मिनट तक जाते-जाते जयपुर ने 28-26 की लीड बना रखी थी. ब्रेक के बाद लगातार दो अंक लेकर जयपुर ने लीड 4 की कर ली. पिछले पांच मिनट में जयपुर ने दो के मुकाबले पांच अंक हासिल किए हैं.  जयभगवान ने हालांकि अंतिम पलों में सुपर रेड के साथ दो रेड में चार अंक लेकर मैच में रोमांच लाने की कोशिश की. बुल्स को हालांकि इस मैच से एक अंक प्राप्त हुआ और इससे उसे काफी राहत मिली हो

दिल्ली- पुनेरी के बीच मुकाबला टाई

वहीं आशु मलिक के शानदार खेल की बदौलत एक समय 12 अंक से पिछड़ रहे होने के बावजूद दबंद दिल्ली ने पुनेरी पल्टन को 38-38 की बराबरी पर रोक लिया. यह पल्टन का दूसरा जबकि दिल्ली का पहला टाई है. इस टाई ने हालांकि पल्टन को अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचा दिया है. यह इस सीजन का चौथा टाई है और इसे आशु के बेहतरीन खेल के कारण हमेशा याद रखा जाएगा. आशु ने ऐसे मौके पर सुपर रेड के साथ पल्टन का सूपड़ा साफ किया था, जब दिल्ली की हार तय नजर आ रही थी. इस मैच में मोहित ने 6 अंक लिए और डिफेंस से योगेश ने चार अंक लिए. पल्टन के लिए आकाश ने रेड में 8 जबकि अमन ने डिफेंस में 6 अंक लिए.

50वें मैच में कोई टीम नहीं जीती


हाफ टाइम से पहले दिल्ली के डिफेंस ने अजीत को लपक स्कोर 13-19 किया लेकिन पल्टन ने आशीष को सुपर टैकल कर 21-13 स्कोर के साथ पाला बदला. अमन ने इस सुपर टैकल के साथ हाई-5 पूरा किया. हाफटाइम के बाद हालांकि दिल्ली ने पल्टन को पहली बार ऑलआउट कर स्कोर 18-22 कर दिया.  आशु ने अगली रेड पर बोनस के साथ सुपर-10 पूरा किया लेकिन वह लपके भी गए.  इसी बीच आशु ने एक सुपर रेड के साथ पल्टन का सूपड़ा साफ कर स्कोर 33-36 कर दिया. दो मिनट बचे थे और पल्टन दो अंक से आगे थे. दिल्ली ने हालांकि फासले को एक तक पहुंचा दिया. बीते पांच मिनट में दिल्ली ने 2 के मुकाबले 10 अंक हासिल किए. पांच के डिफेंस में आशु गए और स्कोर बराबर कर दिया. अब 11 सेकेंड बचे थे.  मैच की अंतिम रेड पर आकाश कोई अंक नहीं ले सके और इस तरह सीजन 11 का 50वां मैच हार जीत के बिना समाप्त हुआ.

ये भी पढ़ें:

IPL 2025: भारत को वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाला लेजेंड्री गेंदबाज बना दिल्ली कैपिटल्स का बॉलिंग कोच, मुंबई इंडियंस को बना चुका है चैंपियन

'चेन्नई सुपर किंग्स मुझपर फिर से बोली लगाएगी', धोनी से डांट खाने वाले खिलाड़ी को है टीम पर भरोसा, फ्रेंचाइज ने नहीं किया था रिटेन

'यशस्वी जायसवाल बाउंस नहीं खेल पाएंगे', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भारतीय बल्लेबाजों को चेतावनी, कहा- वो तेज गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाएंगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share