महिला फैन के लिए रोहित शर्मा ने बीच सड़क पर रोकी गाड़ी, ट्रैफिक के बावजूद दी जन्मदिन की बधाई, VIDEO वायरल

रोहित शर्मा टी20 से रिटायर हो चुके हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले जमकर अभ्यास कर रहे हैं. ऐसे में रोहित को अपनी लग्जरी गाड़ी में मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए नजर आए.

Profile

Neeraj Singh

rohit sharma with fan

rohit sharma with fan

Highlights:

रोहित शर्मा को मुंबई की सड़कों पर गाड़ी चलाते देखा गया

रोहित ने इस दौरान बीच सड़क पर गाड़ी रोक महिला फैन से मुलाकात की

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को हर फैन बेहद ज्यादा प्यार करता है. रोहित जहां जाते हैं उनकी फैन फॉलोइंग उतनी ज्यादा है.  सुपरस्टार क्रिकेटर को हाल ही में अपनी लग्जरी कार में देखा गया. रोहित मुंबई की सड़कों पर कार चला रहे थे. तभी उन्हें देखने के लिए काफी तादाद में फैंस इक्ट्ठा हो गए. ऐसे में रोहित ने समय लिया और सभी फैंस की तरफ इशारा किया. इस बीच रोहित ने बीच सड़क पर अपनी गाड़ी रोक दी और महिला फैन से मिले.

महिला फैन से मिले रोहित

रोहित शर्मा ने महिला फैन से मुलाकात करने के लिए बीच सड़क पर अपनी गाड़ी रोक दी और फिर शीशा नीचे कर उन्होंने महिला फैन को जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान महिला फैन से हिटमैन ने हाथ भी मिलाया. वायरल वीडियो में महिला फैन ने कहा कि हम आपसे बेहद ज्यादा प्यार करते हैं सर. रोहित चाहते तो सीधे भी निकल सकते थे लेकिन वो अपने फैन के लिए रुके.

 

रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली है. ऐसे में वो अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. भारतीय कप्तान को इस दौरान मुंबई में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया. सीनियर सेलेक्शन कमिटी बीसीसीआई न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इस हफ्ते टीम का ऐलान कर सकती है. पहला टेस्ट बेंगुलरु में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट पुणे और तीसरा मुंबई में होगा. 

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश को 2-0 से मात दी थी. ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी में युवा टीम टी20 सीरीज खेल रही है. रोहित शर्मा फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं क्योंकि न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी. भारत को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहली बार ऐसा हो रहा है जब टेस्ट सीरीज 5 मैचों की होगी. इससे पहले टीम इंडिया दो बार टेस्ट सीरीज जीत चुकी है. और इस बार टीम हैट्रिक पर फोकस करेगी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पूरी तरह तैयार है और भारत को हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहेगी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share