विजय हजारे ट्रॉफी में एक से एक कमाल के मैच और खिलाड़ियों के प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इस बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई की टीम ने हैदराबाद को 3 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और 38.1 ओवरों में पूरी टीम 169 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 25.2 ओवरों में 7 विकेट गंवा कुल 175 रन ठोक दिए. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर और हार्दिक तमोरे फ्लॉप रहे लेकिन श्रेयस अय्यर ने टीम को जीत दिला दी.
ADVERTISEMENT
बिना खाता खोले आउट हुए तिलक वर्मा
हैदराबाद की बल्लेबाजी की बात करें तो तनमय अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. वहीं अभिरत रेड्डी ने 35 और अरावेली अवनीश ने 47 गेंद पर 52 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी कुछ खास नहीं कर पाया. कप्तान तिलक वर्मा का बुरा हाल था और ये स्टार बैटर बिना खाता खोले ही आउट हो गया. मुंबई की तरफ सबसे ज्यादा 4 विकेट अथर्व विनोद अनकोलेकर ने लिए. इसके अलावा आयुष म्हात्रे को 3, तनुष कोटियन को 2 और शार्दुल ठाकुर के पाले में 1 विकेट गए.
अय्यर ने 9वें नंबर पर उतरकर दिलाई जीत
मुंबई की बैटिंग की बात करें तो अंगकृश रघुवंशी और आयुष म्हात्रे ने टीम को धांसू शुरुआत दिलाई. हालांकि म्हात्रे यहां 28 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा हार्दिक तमोरे भी कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले चलते बने. सूर्यांश शेडगे और अथर्व विनोद ने टीम को उम्मीद थी लेकिन दोनों ही 6 और 5 रन बनाकर आउट हो गए. शार्दुल ठाकुर भी फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले आउट हो गए.
अंत में तनुष कोटियन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेली. तनुष ने 37 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 39 रन ठोके. जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 20 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए. अय्यर ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. अय्यर की कप्तानी पारी की बदौलत ही अंत में टीम 3 विकेट से जीत गई.
ये भी पढ़ें:
कोहली ने 72 और पंड्या ने खेली 80 रन की धमाकेदार पारी, टीम का स्कोर पहुंचाया 400 पार