Vaibhav Suryavanshi Century : इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. वहीं अंडर-19 टीम इंडिया भी इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ उनके घर में पांच मैचों यूथ वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के चौथे मैच में आईपीएल के स्टार वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 52 गेंद में तूफानी शतक ठोक दिया. इसके साथ ही वह पाकिस्तान के कामरान गुलाम को पछाड़कर यूथ वनडे में सबसे तेज शतक ठोकने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
ADVERTISEMENT
वैभव सूर्यवंशी ने 52 गेंद में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वॉर्सेस्टर के मैदान में अंडर-19 टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके लिए वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ओपनिंग में आए. म्हात्रे पांच रन बनाकर चलते बने तो वैभव ने विहान मल्होत्रा के साथ पारी को संभाला. वैभव ने शुरू से तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और 52 गेंद में 10 चौके व सात छक्के से तेज तर्रार शतक थोक दिया. जिसके साथ ही वह यूथ वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले बैटर भी बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के कामरान गुलाम के नाम था, जिन्होंने साल 2013 में 53 गेंद में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था. अब वैभव यूथ वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बैटर बन चुके हैं.
सबसे तेज़ युवा वनडे शतक :-
52 गेंद - वैभव सूर्यवंशी बनाम इंग्लैंड, 2025
53 गेंद - कामरान ग़ुलाम बनाम इंग्लैंड, 2013
63 गेंद - कासिम अकरम बनाम श्रीलंका, 2022
68 गेंद - तमीम इक़बाल बनाम इंग्लैंड, 2006
69 गेंद - राज बावा बनाम युगांडा, 2022
25 ओवर में भारत ने बनाए 216 रन
वहीं मैच की बात करें तो शतक जमाने के बाद भी वैभव सूर्यवंशी का शॉट्स खेलना जारी रहा और उन्होंने खबर लिखे जाने तक 74 गेंद में 13 चौके व 10 छक्के से 140 रन बना लिए थे. जबकि विहान मल्होत्रा उनके साथ 47 रन बनाकर खेल रहे थे. जिससे अंडर-19 टीम इंडिया ने 25 ओवर में ही एक विकेट पर 216 रन बना लिए थे. अब टीम इंडिया विशाल टोटल बनाकर इस मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्ज़ा जमाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT