Ishan Kishan : शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. वहीं टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन पहली बार नॉटिंघमशर की टीम से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. इस दौरान उनका सामना इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान माइकल वॉन के 19 साल के बेटे आर्ची वॉन से भी हुआ. आर्ची ने इशान किशन को खामोश रखा तो उन्होंने गुस्से में आकर आगे निलते हुए दमदार सिक्स लगाया. इसी घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
इशान किशन ने वॉन की गेंद पर लगाया छक्का
नॉटिंघमशर और सोमरसेट के बीच 29 जुलाई से दो जुलाई तक मैच खेला गया. इस मैच के दौरान सोमरसेट से खेलने वाले आर्ची वॉन का सामना इशान किशन से हुआ. उन्होंने इशान किशन को कई गेंद फिरकी गेंदबाजी से डॉट खेलने पर मजबूर किया तो फिर इशान किशन आगे निकले और उन्होंने आर्ची की गेंद पर लंबा सिक्स लगाया. जसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
इशान किशन ने खेली 77 रन की पारी
वहीं इशान किशन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बल्ले से 77 रन की पारी खेली और गेंदबाजी से एक विकेट भी झटका. इसके अलावा विकेटकीपिंग में तीन कैच भी लपके. लेकिन नॉटिंघमशर और सोमरसेट के बीच मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ. इससे पहले इशान किशन ने यॉर्कशर के खिलाफ 87 रन की पारी खेली थी. अब इशान किशन काउंटी क्रिकेट सहित तमाम रेड बॉल टूर्नामेंट के जरये फिर से अपनी जगह टेस्ट टीम इंडिया में बनाना चाहते हैं. साल 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे से जब उन्होंने टेस्ट टीम से नाम वापस लिया था तो उसके बाद से वापसी नहीं कर सके हैं. इशान किशन भारत के लिए अभी तक दो टेस्ट मैचों में 78 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT