यानिक सिनर विंबलडन 2025 के विजेता बन गए. उन्होंने पुरुष एकल के फाइनल में कार्लोस एल्कराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से मात दी. यानिक सिनर ने पहली बार विंबलडन खिताब जीता है. एल्कराज लगातार दो बार यहां पर विजेता बने थे लेकिन उनकी हैट्रिक नहीं हो पाई. विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी सिनर ने विंबलडन जीतते हुए एल्कराज से फ्रेंच ओपन की हार का बदला पूरा किया. महीने भर पहले पेरिस में हुए उस ग्रैंड स्लैम के फाइनल में स्पेन से आने वाले एल्कराज ने दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी.
ADVERTISEMENT
एल्कराज को इससे पहले आखिरी बार विंबलडन में यानिक सिनर ने ही हराया था. 2025 से पहले 2022 में उन्हें क्वार्टर फाइनल में इटेलियन खिलाड़ी ने मात दी थी. इस बीच एल्कराज ने लगातार 20 मुकाबले विंबलडन में जीते. दोनों के बीच यह 13वीं टक्कर थी और पांचवीं बार सिनर को जीत मिली. इस मुकाबले से पहले उन्हें लगातार पांच हार एल्कराज से मिली थी.
सिनर ने जीता चौथा ग्रैंड स्लैम
सिनर ने चौथी बार ग्रैंड स्लैम जीता है. इससे पहले उन्होंने दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और एक बार यूएस ओपन जीता था. यानिक सिनर विंबलडन एकल खिताब जीतने वाले पहले इटैलियन पुरुष खिलाड़ी बने. सिनर क्वार्टर फाइनल में बाहर होने की कगार पर थे. तब ग्रिगोर दिमित्रोव से मुकाबले में वे दो सेट गंवा चुके थे. लेकिन दिमित्रोव चोट की वजह से रिटायर हो गए. ऐसे में सिनर आगे गए और अब विजेता बन गए.
ADVERTISEMENT