US Open 2025 : खराब फॉर्म से जूझते हुए तीसरे दौर में पहुंचे नोवाक जोकोविच, 145वीं रैंक के खिलाड़ी से भी हारे एक सेट

US Open 2025 : दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ियों में शुमार नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2025 के तीसरे दौर में खराब फॉर्म के बावजूद जगह बनाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Novak Djokovic of Serbia shakes hands after defeating Zachary Svajda

नोवाक जोकोविच

Story Highlights:

US Open 2025 : जोकोविच ने तीसरे दौर में बनाई जगह

US Open 2025 : नोव्वक जोकोविच ने चार सेट में जीता दूसरा मुकाबला

US Open 2025 : अमेरिका में जारी साल के आखिरी यूएस ओपन 2025 ग्रैंडस्लैम में सर्बिया के नोवाक जोकोविच कुछ ख़ास रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. बिना फॉर्म के भी जोकोविच ने पहले दो राउंड के मुकाबले जीते और तीसरे दौर में जगह बना ली है. दूसरे राउंड में जोकोविच का सामना 145वीं रैंक के खिलाड़ी जाचारी वाजदा से था. लेकिन उनसे भी जोकोविच पहला सेट हार गए थे लेकिन फिर वापसी करते हुए चार में तीन सेट जीतर जोकोविच ने मैच को अपने नाम कर लिया.

जोकोविच ने तीसरे राउंड में रखा कदम

दुनिया में सबसे अधिक 24 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर चुके नोवाक जोकोविच जुलाई माह में विंबलडन सेमीफाइनल हारने के बाद पहली बार खेल रहे हैं. उन्होंने दूसरे राउंड में अमेरिका के जाचारी वाजदा को 6-7, 6-3, 6-3, 6-1 से हराया. अब तीसरे राउंड में नोवाक जोकोविच का सामना ब्रिटेन के कैम नौरी से होगा, जिनको वह छह बार हरा चुके हैं. वहीं ब्रिटेन के कैम नोरी की बात करें तो वह अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को कोमेसाना को 7-6 (5), 6-3, 6-7 (0), 7-6 (4) से हराकर तीसरे दौर में आ चुके हैं.

जैक ड्रेपर हुए बाहर तो एल्कराज भी जीते

वहीं पिछले साल सेमीफाइनल तक जाने वाले पांचवीं वरीयता प्राप्त जैक ड्रेपर को तगड़ा झटका लगा. जैक ने चोट के कारण अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया है. 12वीं रैंकिंग वाले कैस्पर रूड को बेल्जियम के रफेल कोलिंगनन ने 6-4, 3-6, 3-6, 6-4, 7-5 से मात दी. इसके अलावा कार्लोस एल्कराज ने भी तीसरे दौर में जगह बनाई तो यानिक सिनर के दूसरे दौर का मुकाबला बाकी है. एल्कराज का सामना तीसरे दौरे में 151वीं रैंक वाले इटली के लुसियानो दार्देरी से होगा.

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्मद शमी का एशिया कप 2025 वाली टीम इंडिया से बाहर रहने पर छलका दर्द, कहा - दलीप ट्रॉफी खेल रहा हूं तो टी20 के लिए फिट...

एक हाथ से बाउंड्री लाइन पर लपका अद्भुत कैच, बल्लेबाज सहित खिलाड़ी भी रह गए दंग, कैरेबियाई धरती पर हुआ अजूबा, देखें Video

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share