भारत की स्टार मेंस डबल्स खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने धमाल मचा दिया. रेड्डी और शेट्टी ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए नॉकआउट राउंड में जगह बना ली है. रेड्डी और शेट्टी ने ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में वर्ल्ड नंबर-2 मलेशिया की आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी को कड़े मुकाबले में मात दी. इसके चलते रेड्डी-शेट्टी ने ना सिर्फ सेमीफाइनल में कदम रखा बल्कि इस टूर्नामेंट के मेंस डबल्स सेमीफाइनल में जाने वाली ये भारत की पहली मेंस जोड़ी भी बनीं.
ADVERTISEMENT
रेड्डी और शेट्टी की धमाकेदार जीत
तीसरी वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का सामना ग्रुप बी की सबसे मजबूत और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट मलेशिया की आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी से था. मलेशियाई जोड़ी के सामने रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी 17 में से सिर्फ पांच बार ही जीत दर्ज कर सकी थी, जबकि 11 बार हार का सामना किया था. इसके बावजूद भारतीय जोड़ी ने कोर्ट पर बेहतरीन खेल दिखाया और तीन गेम तक जाने वाले मुकाबले में 70 मिनट में 17-21, 21-18, 21-15 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही इस सीजन के आखिरी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ये पहली भारतीय पुरुष जोड़ी बन गई.
T20 WORLD CUP 2026 के लिए टीम इंडिया का कब होगा ऐलान? जानें सब कुछ
बीडब्ल्यूएफ फाइनल्स भारत के लिए अभी तक कौन जीता?
साल के अंत में होने वाले बीडब्ल्यूएफ फाइनल्स में भारत की मौजूदगी कम ही रही है. पीवी सिंधू ही एकमात्र भारतीय शटलर हैं जिन्होंने ये खिताब जीता है. उन्होंने 2018 में महिला सिंगल्स का टाइटल जीता था, जबकि साइना नेहवाल 2011 में फाइनल में पहुंची थीं. इसके अलावा मिक्स्ड डबल्स में ज्वाला गुट्टा और वी दीजू 2009 सुपर सीरीज में फाइनल तक पहुंचे थे.
हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में रचा इतिहास, युवराज सिंह के बाद किया ये कारनामा
ADVERTISEMENT










