US Open 2025 : 14 साल बाद 45 की उम्र में कोई मैच जीती वीनस विलियम्स तो यानिक सिनर ने फेडरर के मुकाम पर रखा कदम

US Open 2025 : सेरेना विलियम्स की 45 साल की बहन वीनस विलियम्स ने 14 साल बाद जीता मैच तो यानिक सिनर ने फेडरर के मुकाम पर रखा कदम.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Venus Williams of the United States (L) and Leylah Fernandez of Canada

सेरेना विलियम्स की बहन वीनस विलियम्स और उनकी पार्टनर लेयला फर्नांडीज

Story Highlights:

US Open 2025 : यानिक सिनर ने तीसरे दौर में बनाई जगह

US Open 2025 : 14 साल बाद जीती वीनस विलियम्स

US Open 2025 : अमेरिका में जारी यूएसओपन 2025 यानि साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम की बात करें तो इसमें टेनिस की महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स की बहन वीनस विलियम्स 14 साल बाद कोई मैच जीती. हमेशा से बहन सेरेना विलियम्स के साथ जोड़ी बनाकर वीमेंस डबल्स का मैच खेलने वाली वीनस ने 45 साल की उम्र में लेयला फर्नांडीज के साथ जोड़ी बनाई और पहले राउंड में ही जीत दर्ज करके कमाल कर दिया. जिससे उन्होंने यूएस ओपन में वापसी करते हुए 14 साल बाद कोई टेनिस का मैच जीता.

वीनस का नई जोड़ीदार के साथ धमाल

सात बार वीमेंस सिंगल्स ग्रैंडस्लैम का खिताब जीतने वाली वीनस विलियम्स और उनकी जोड़ीदार लेयला फर्नांडीज ने कमाल का खेल दिखाया. इन दोनों ने मिलकर छठी वरीयता प्राप्त लुडमिला किचेनोक और एलेन पेरेज़ की जोड़ी को 7-6 (4), 6-3 से हार का स्वाद चखाया. 14 साल बाद यूएस ओपन का मैच जीतने के बाद 45 साल की विलियम्स ने कहा कि सेरेना के अलावा अब तक की मेरी सबसे अच्छी जोड़ीदार. वीनस की पार्टनर लेयला फर्नांडीज की बात करें तो वह 22 साल की कनाडाई टेनिस खिलाड़ी हैं.

फेडरर के रिकॉर्ड पर सिनर ने रखा कदम

वहीं मेंस सिंगल्स की बात करें तो डिफेंडिंग चैंपियन यानिक सिनर ने दूसरे दौर के मैच में दबदबा साबित करते हुए आसानी से तीसरे राउंड में जगह बनाई. वर्ल्ड नंबर वन और पिछले साल यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले यानिक सिनर ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन को 6-3, 6-2 और 6-2 से हराया. जिसके चलते सिनर ने आसानी से जहां तीसरे राउंड में कदम रखा तो रोजेर फेडरर के एक रिकॉर्ड की बराबर भी कर ली. फेडरर ने हार्डकोर्ट के ग्रैंडस्लैम के अपने पहले 50 में से 41 मैच जीते और नौ हारे थे, यानिक सिनर ने भी हार्डकोर्ट पर 41-9 के रिकॉर्ड को हासिल कर लिया है.

ये भी पढ़ें :- 

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए कौन होगा गेम चेंजर? संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव नहीं सहवाग ने इस धुरंधर का लिया नाम

पंजाब के स्टार बैटर ने 75 गेंदों पर ठोका शतक लेकिन KKR के ऑलराउंडर ने 5 विकेट लेकर छीन ली जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share