US Open 2025: एक्‍स बॉयफ्रेंड पर अचानक पड़ी नजर तो कांपने लगी स्‍टार खिलाड़ी, आंसू पोंछ मैच रोकने के लिए अंपायर से मांगी माफी, फिर...

कैरोलिना मुचोवा अनले एक्‍स बॉयफ्रेंड को देखने के बाद फूट फूटकर रोने लगी थी. अपने एक्‍स बॉयफ्रेंड को देखकर वो चौंक गई थीं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

कैरोलिना मुचोवा

Story Highlights:

कैरोलिना मुचोवा क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.

क्‍वार्टर फाइल में मुचोवा का सामना नाओमी ओसाका से होगा.

इमोशंस कब हावी हो जाए, ये किसी को नहीं पता और जब इमोशंस हावी होते हैं तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि वो कहां है. कुछ ऐसा ही चेक स्‍टार कैरोलिना मुचोवा के साथ हुआ. यूएस ओपन 2025 के मुकाबले के दौरान अचानक उनकी नजर दर्शकों के बीच बैठे अपने एक्‍स बॉयफ्रेंड पर पड़ गई, जिसे देख वो इतनी इमोशनल हो गई कि उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे. सोराना क्रिस्टिया के खिलाफ अपने दूसरे दौर के मैच में मुचोवा अचानक रुक गई और कांपने लगी. पहले सेट में 1-4 से पिछड़ रही मुचोवा अचानक सर्विस के बीच में ही रुक गईं और उनका शरीर कांप रहा था. उन्होंने दर्शकों की ओर इशारा किया और फिर अपने तौलिये से आंसू पोंछे.
 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, पैट कमिंस भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर, इस गंभीर खतरे ने बढ़ाई चिंता

इसके बाद उन्‍होंने चेयर अंपायर से इस रुकावट के लिए माफी मांगते हुए खुद को संभाला और मन को शांत रखकर खेल फिर से शुरू किया. उस समय तो किसी को इस वजह का पता नहीं चला, मगर 29 साल की इस खिलाड़ी ने बाद में वजह बताई. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी परेशानी की वजह बताई. उन्होंने स्वीकार किया और कहा-

यह टेनिस से जुड़ा मामला नहीं था. मेरी बेंच के सामने, मेरा पूर्व प्रेमी बैठा था. वह कभी-कभी ऐसी जगहों पर भी आ जाते हैं जहां उन्‍हें नहीं होना चाहिए. यह देखकर मैं थोड़ी चौंक गई. मैंने उन्‍हें जाने को कहा. पहले तो वह नहीं गए, लेकिन बाद में चले गए. उस पल फोकस करना मुश्किल था.

इस बेचैन करने वाले पल के बावजूद मुचोवा ने शुरुआती दौर में वीनस विलियम्स को हराने के कुछ दिनों बाद तीन सेटों में 7-6, 6-7, 6-4 से क्रिस्टिया के खिलाफ कड़ी जीत हासिल की. दो दिन बाद तीसरे दौर में हमवतन चेक गणराज्य की लिंडा नोस्कोवा को हराने के बाद उन्होंने इस घटना पर फिर से बात की.

हां, मैं ठीक हूं. मैंने कोई रिपोर्ट नहीं की और सब कुछ ठीक है.

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें पूरा विश्वास है कि ऐसा दोबारा नहीं होगा, तो उन्होंने जवाब दिया-

मेरा मतलब है, कौन जाने, है ना? मुझे नहीं पता.

टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से किसी विशिष्ट व्यक्ति को टिकट या अधिकार हासिल करने से रोकने का अनुरोध कर सकते हैं. हालांकि मुचोवा के मामले में दूसरे दौर के दौरान उनकी परेशानी के बावजूद उन्होंने डब्ल्यूटीए या यूएस ओपन आयोजकों से ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया था. तीसरे दौर में उनका सामना नोस्कोवा से हुआ, जहां उन्होंने पहला सेट एक कड़े टाईब्रेकर में गंवा दिया, लेकिन फिर वापसी करते हुए अगले दो सेट 6-4, 6-2 से जीत लिए. मार्टा कोस्त्युक के खिलाफ चौथे दौर का मुकाबला उन्‍होंने 6-3, 7-6, 6-3 से जीता. अब क्‍वार्टर फाइनल में उनका सामना पूर्व चैंपियन नाओमी ओसाका से होगा.
 

यूएई के खिलाड़ी ने रोहित शर्मा का बड़ा T20I रिकॉर्ड किया चकनाचूर, एशिया कप 2025 से पहले मचा दिया तहलका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share