US OPEN 2025 : कोको गॉफ व नाओमी ओसाका ने चौथे दौर में रखा कदम, वीनस के साथ जीते भांबरी तो रोहन बोपन्ना और अर्जुन हुए बाहर

US OPEN 2025 : अमेरिका में जारी यूएस ओपन 2025 के दौरान कोको गॉफ का शानदार प्रदर्शन जारी है और उन्होने प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Yuki Bhambri and Coco Gauff

युकी भांबरी और कोको गॉफ

Story Highlights:

US OPEN 2025 : यूएस ओपन में ओसाका के सामने होंगी कोको

US OPEN 2025 : भांबरी के अलावा बाकी भारतीय हारे

US OPEN 2025 : अमेरिका में जारी यूएस ओपन 2025 के दौरान कोको गॉफ का शानदार प्रदर्शन जारी है. कोको गॉफ ने जहां मैग्डेलेना फ्रेच पर जीत दर्ज की. वहीं साल 2021 के बाद कोई ग्रैंडस्लैम खेलने वाली जापान की नाओमी ओसाका ने डारिया कसाटकिना को हराकर चौथे दौर में कदम रखा. अब ओसाका ओर कोको का साल 2019 के बाद किसी ग्रैंडस्लैम में आमना-सामना होगा. वहीं मेंस डबल्स में युकी भांबरी और न्यूजीलैंड के उनके जोड़ीदार माइकल वीनस ने दूसरे दौर में कदम रखा लेकिन रोहन बोपन्ना और अर्जुन काधे अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ हारकर बाहर हो गए.

कोको गॉफ का सामना अब ओसाका से

यूएस ओपन 2025 के वीमेंस सिंगल्स के तीसरे दौर में कोको गॉफ ने मैग्डेलेना फ्रेच पर 6-3, 6-1 से जीत के साथ लगातार चौथे वर्ष अमेरिकी ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. जबकि ओसाका ने चार साल बाद ग्रैंडस्लैम में वापसी करते हुए डारिया कसाटकिना को 6-0, 4-6, 6-3 से हराया. इसके चलते अब साल 2019 के बाद पहली बार ओसाका और कोको का मुकाबला होगा. पिछली बार साल 2019 में दोनों के बीच मैच हुआ था तो ओसाका ने 15 साल की कोको गॉफ को सीधें सेटों में हरा दिया था. अब ओसाका ने गॉफ से मैच को लेकर कहा कि वो मेरी छोटी बहन की तरह है और उसके सामने दोबारा खेलना अच्छा होगा. जबकि कोको ने कहा कि ओसाका और मैं बहुत करीब तो नहीं लेकिन एक अच्छे दोस्त हैं. उम्मीद है कि मैं उनके सामने इस बार जीत हासिल करूंगी.

भांबरी ही जीते बाकी हारे

वहीं मेंस डबल्स में भारत के युकी भांबरी और न्यूजीलैंड के उनके जोड़ीदार माइकल वीनस के साथ मिलकर अमेरिका के मार्कोस गिरोन और लर्नर टिएन की जोड़ी को 6-0, 6-3 से हराकर अगले दौर में कदम रखा. जबकि रोहन बोपन्ना और मोनाको के जोड़ीदार रोमेन अर्नेडो को पहले दौरे में ही अमेरिका के रॉबर्ट कैश और जेम्स ट्रेसी की जोड़ी से 4-6 और 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. यूएस ओपन में डेब्यू करने वाले भारत के अर्जुन काधे और उनके जोड़ीदार डिएगो हिडाल्गो को दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी के आगे 7-5, 6-7(4), 4-6 से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें :- 

'धोनी ने क्या फोन उठाया ?' माही भाई के टीम इंडिया के मेंटोर बनने वाली बात पर मनोज तिवारी ने लिये मजे, जानिये क्यों कहा ऐसा ?

इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद आकाशदीप क्यों नहीं खेल रहे दलीप ट्रॉफी? खुद वजह बताते हुए कहा - लगातार छह महीने से मैं...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share