टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी ज्यादा मजाकिया हैं. रोहित अगर गुस्सा भी करते हैं तो रिलैक्स रहते हैं और सीरियस नहीं होते. द कपिल शर्मा शो में टीम इंडिया के कुछ सदस्य आए थे. ऐसे में अक्षर पटेल से टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की नकल करने के लिए कहा गया जिसमें स्पिनर पूरी तरह फेल रहा. साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कपिल शर्मा शो में रोहित शर्मा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह को बुलाया गया था.
ADVERTISEMENT
होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हर खिलाड़ी से मजाक किया और अलग अलग तरह की बात की. इस दौरान मिमिक्री भी देखने को मिली. ऐसे में एक खेल के दौरान अक्षर क्रिकेटर्स की एक्टिंग कर रहे थे और रोहित को उन क्रिकेटर्स की पहचान करनी थी. इसमें पहले क्रिकेटर एमएस धोनी थे. लेकिन अक्षर धोनी की नकल नहीं कर पाए.
इसके बाद सूर्यकुमार यादव आए और उन्होंने धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट खेला. ऐसे में रोहित ने तुरंत धोनी को पहचान लिया. रोहित ने इसके बाद अक्षर को डांट लगाई और कहा कि तू हेलीकॉप्टर का ही इशारा कर देता. इसपर सभी फैंस हंसने लगे. रोहित ने कहा कि हेलीकॉप्ट घुमाना था न.
रोहित हैं टीम इंडिया के गजनी
इसी एपिसोड में भारतीय टीम से पूछा गया कि टीम इंडिया का गजनी कौन है. इसपर हर किसी ने रोहित की तरफ इशारा किया. इसमें दुबे और सूर्यकुमार यादव ने कुछ कहानियां भी बताईं. शिवम दुबे ने कहा कि कई बार टॉस के दौरान रोहित सिक्के को दोनों हिस्से भूल जाते हैं.
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ कमाल की सीरीज जीत के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हिस्सा लेगी.
रोहित शर्मा के लिए बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज ज्यादा खास नहीं रही. रोहित के बल्ले से रन नहीं निकले. लेकिन रोहित ने कप्तानी में कमाल दिखाया. रोहित की फैन फॉलोइंग हर मैच के साथ आगे बढ़ रही है. खिलाड़ियों के साथ रोहित को फैंस भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.