Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा ने गोल्डन डक पर आउट होने के बाद लपका कमाल का कैच, Video

Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा मुंबई के दूसरे विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में फ्लॉप रहे. पुल शॉट की कोशिश में वह जीरो पर आउट हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट.

पिछले मैच में रोहित ने तूफानी शतक लगाया था.

Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में शुक्रवार को उत्तराखंड के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए. वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन रोहित ने स्लिप कॉर्डन में एक शानदार कैच पकड़ा. दूसरी पारी के तीसरे ओवर में कमल सिंह ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एज लगाया जो सीधे रोहित के पास गई, जिन्होंने फर्स्ट स्लिप में एक आसान कैच लपक लिया.

VHT 2025: 5 मैचों में लगातार 5 शतक, इस भारतीय ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बराबर किया

इससे पहले उत्तराखंड के खिलाफ मैच के पहले ही ओवर में रोहित को देवेंद्र सिंह बोरा ने गोल्डन डक पर आउट कर दिया था. पहले ही ओवर की आख‍िरी गेंद पर बोरा ने रोहित को जगमोहन नागरकोटी के हाथों कैच आउट करा दिया. वह पुल शॉट की कोश‍िश कर रहे थे.कुछ ही दिन पहले रोहित ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी की थी और मुंबई के लिए सिक्किम के खिलाफ 94 गेंदों पर 155 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 18 चौके और नौ छक्के शामिल थे.

शतक के साथ वापसी

रोहित ने लिस्ट ए क्रिकेट में वापसी करते हुए सिक्किम के अनुभवहीन बॉलिंग अटैक को 94 गेंदों में 155 रन बनाकर तहस-नहस कर दिया, जिससे बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी के पहले मैच में मुंबई को आठ विकेट से जीत मिली. उन्होंने 62 गेंदों में शतक पूरा किया था. यह उनका सबसे तेज लिस्ट ए करियर शतक भी था. दूसरे मैच में भी उनसे इसी तरह की पारी की उम्मीद की जा रही थी, मगर वह चूक गए. रोहित के आउट होते ही फैंस कुर्सी छोड़कर जाने लगे.

मुंबई की पारी

मुंबई ने हार्दिक तोमर की 93 रन की पारी, मुशीर खान और सरफराज खान की 55-55 रन की पारी की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 331 रन बनाए. इनके अलावा शम्स मुलानी ने 48 रन का योगदान दिया. बोरा ने इस मुकाबले में 10 ओवर में 74 रन पर तीन विकेट लिए.

IND vs NZ: भारतीय वनडे स्क्वॉड का न्यूजीलैंड सीरीज के लिए इस दिन होगा ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share