Champions League: फेक टिकट, बेंजेमा गोल विवाद और कोर्टोइस का मास्टरक्लास, 4 पॉइंट्स में समझिए फाइनल की पूरी कहानी

'एक मौका मिलते ही कमाल कर दो'.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

'एक मौका मिलते ही कमाल कर दो'. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साल 2017 फाइनल में रियल मैड्रिड की तरफ से खेलते हुए ये बात कही थी. उस दौरान मुकाबला UEFA चैंपियंस लीग का फाइनल ही था. इसके बाद इस टीम ने साल 2018 में कमाल किया और लिवरपूल को फाइनल में मात दी. रोनाल्डो इसके बाद रियल मैड्रिड से अलग हो गए और युवेंटस से जा मिले. रोनाल्डो फिलहाल तो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेल रहे हैं लेकिन रविवार रात उनकी एक्स टीम ने नया इतिहास बना दिया. रियल मैड्रिड ने एक बार फिर फाइनल में लिवरपूल को हराकर 14वीं बार खिताब पर कब्जा कर लिया. कार्लो एंसोलोटी की सेना ने स्टेड डे फ्रांस स्टेडियम में लिवरपूल के फैंस की खुशी छीन ली. लेकिन इन सबके बीच मैच में काफी विवाद भी हुआ जिसकी शुरुआत फेक टिकट और फैन के घुसने से हुई. ऐसे में चलिए सिर्फ 4 पॉइंट्स में जानते हैं मैच की पूरी कहानी.

 

1. फेक टिकट, सिक्योरिटी में बवाल

चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबला शुरुआत में ही सिक्योरिटी कारणों के चलते देर से शुरू हुआ. स्टेडियम ने ऐलान कर दिया था कि मैच को देर से शुरू किया जाएगा क्योंकि फैंस को आने में समय लग रहा है. लेकिन लोकल पुलिस के अनुसार कई फैन बिना टिकट के स्टेडियम के भीतर घुसने लगे थे जिसके चलते ये देरी हुई. वहीं कई फैंस फेक टिकट से भी एंट्री कर रहे थे. जिसके बाद लिवरपूल की तरफ से एंट्री गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था.

 

2. बेंजेमा विवाद

अगले बेलोन डी'ओर खिताब जीतने के सबसे बड़े दावेदार रियल मैड्रिड के कप्तान करीम बेंजेमा ने शुरुआत में ही ओपनर गोल दाग दिया था लेकिन लिवरपूल की तरफ से डिफेंसिव एरर के चलते इसे गोल करार नहीं दिया गया. बेंजेमा के पास शानदार मौका था लेकिन वीडियो असिस्टेंट रेफरी ने मैड्रिड के गोल को नहीं माना जिसके बाद काफी विवाद भी देखने को मिला .

 

 

3.कोर्टोइस का कमाल

विनिसियस ने जहां रियल मैड्रिड के लिए 59वें मिनट में ओपनिंग गोल किया. वहीं थिबॉट कोर्टोइस ने गोलकीपिंग में मास्टक्लास दिखाया और लिवरपूल के किसी भी गोल को पोस्ट में नहीं घुसने दिया. गोल पोस्ट में सिर्फ तीन टारगेट के साथ कार्लो एनसोलोटी की टीम ने यहां लिवरपूल को 1-0 से शिकस्त दे दी. लिवरपूल ने कुल 23 बार मैड्रिड के पोस्ट पर अटैक किया लेकिन एक भी गोल नहीं कर पाए. कोर्टोइस ने इस दौरान कुल 9 गोल बचाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

 

4.एनसोलोटी ने रचा इतिहास

रियल मैड्रिड के मैनेजर कार्लो एंसोलोटी ने इतिहास रच दिया है. वो सबसे ज्यादा बार चैंपियंस लीग जीतने वाले मैनेजर बन गए. उन्होंने एसी मिलान के साथ 2002-03 और 2006-07 में खिताब जीता था. उसके बाद रियल के साथ 2013-14 और 2021-22 में ट्रॉफी अपने नाम किया.

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share