IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ. एक समय पारी से हार की तरफ बढ़ने वाली टीम इंडिया को अंत में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने जहां फॉलोऑन से बचाया. वहीं 5 दिन तक बारिश के प्रकोप के चलते मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका. इस टेस्ट मैच के दौरान रोमांचक अंदाज में चौका लगाकर जैसे ही आकाशदीप ने फॉलोऑन बचाई उसके बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली और गौतम गंभीर सहित सभी खिलाडियों ने शानदार जश्न मनाया, जिसका विडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. अब इसी घटना पर आकशदीप ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
गाबा में आकशदीप और बुमराह का बल्ले से कमाल
दरअसल, गाबा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया के 213 रन के स्कोर तक 9 विकेट गिर चुके थे. भारत को यहां से फॉलोऑन बचाने के लिए 32 रन और यानी 246 रन के टोटल तक पहुंचना था. ऐसे में आकाशदीप (31 रन) ने बुमराह (10 रन) के साथ शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जिससे दोनों के बीच 47 रन की साझेदारी हुई और टीम इंडिया ने पहली पारी में 260 रन का स्कोर बनाने के साथ फॉलोऑन भी बचाया.
आकशदीप का बड़ा खुलासा
आकशदीप ने अपनी इसी पारी को याद करते हुए मेलबर्न के मैदान में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,
इस पारी का फीडबैक काफी अच्छा था और रोहित व विराट भैया नेट्स में सिंपल चीज समझाते रहते हैं. जिससे काफी फायदा मिला. उस समय 20 से 30 रन बाकी थे तो मेरा माइंडसेट कभी भी अपना विकेट देना नहीं होता है. मैं जितना अधिक हो सके बल्ले से योगदान देना चाहता हूं. फॉलोऑन बचाकर मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था.
1-1 की बराबरी पर सीरीज
गाबा टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने फॉलोऑन बचाया तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 185 रन से आगे होने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी. उसने 89 रन के स्कोर पर सात विकेट गिरने के साथ अंतिम दिन दूसरी पारी घोषित कर दी. जिससे भारत को 275 रन का लक्ष्य दिया था. मगर तभी मैदान में बारिश आई और फिर मैच नहीं हो सका. इस तरह तीन टेस्ट मैचों के बाद सीरीज अभी भी 1-1 की बराबरी पर है. अब मेलबर्न में टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो फिर वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज को गंवा नहीं सकेगी.
ये भी पढ़ें