'कोहली एक बदमाश के अलावा कुछ नहीं', ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के पत्रकार ने विराट पर बोला हमला, कहा - तुम कैसे डांट सकते हो...

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियन मीडिया के एक पत्रकार ने विराट कोहली को जमकर सुनाया और काफी कुछ कह दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्‍ट्रेलियाई पत्रकार से बातचीत करते विराट कोहली

Highlights:

IND vs AUS : 26 दिसंबर से होगा मेलबर्न टेस्ट

IND vs AUS : विराट कोहली पर मीडिया का अटैक

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को आया गुस्सा

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान मैदान के अंदर जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों से टीम इंडिया की जंग जारी है. वहीं मैदान के बाहर ऑस्ट्रेलियन मीडिया और भारतीय खिलाडियों के बीच पंगा जारी है. सबसे पहले सिराज पर जहां ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने निशाना साधा. इसके बाद विराट कोहली का मेलबर्न एयरपोर्ट पर तस्वीर और विडियो लेने के चक्कर से झगड़ा हुआ. इसके बाद हाल ही में रवीन्द्र जडेजा जब प्रेस कांफ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दे सके तो हंगामा खड़ा हो गया था. लेकिन इस बीच विराट कोहली पर एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने हमला बोला और काफी कुछ कह डाला. 

विराट कोहली के साथ क्या हुआ ?


दरअसल, गाबा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जब मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचे तो चैनल 7 की रिपोर्टर ने उनके और फैमिली के विडियो बनाए जबकि कुछ तस्वीरें भी खींची. इस पर कोहली नाराज हो गये और वह उस रिपोर्टर को प्राइवेसी का हवाला देकर डांटने लगे और कहने लगे कि जो भी है उसे डिलीट कर दीजिए. इस घटना पर ही ऑस्ट्रेलिया के 9 स्पोर्ट्स के रिपोर्टर टोनी जोन्स ने कोहली को सूना दिया. 


टोनी जोन्स ने कहा, 

नैट कैमरामैन के साथ एयरपोर्ट पर थी और उसका डेली का काम यही था कि जो भी सेलिब्रिटी (खिलाडी, राजनेता या एक्टर) बाहर निकले उसकी तस्वीर या फिर विडियो बनाना है. वो अपना काम कर रही थी और विराट कोहली उसे डांटने लगे. जब मैंने इस घटना कि फुटेज देखी तो बहुत गुस्सा आया. सच में वह काफी सख्त आदमी है. उस लड़की (जो पांच फुट एक इंच या दो इंच की है) के सामने खड़ा हो गया और बुरी तरह बर्ताव करने लगे. तुम एक बदमाश के आलावा कुछ नहीं हो विराट कोहली. 


ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर नजर डाले तो टीम इंडिया ने पर्थ में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीत हासिल की थी. इसके बाद एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली. जबकि गाबा में होने वाला टेस्ट मैच बारिश कि भेंट चढ़ गया और कोई नतीजा नहीं निकला. अब टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट मैच में जीत हासिल करके सीरीज हार के खतरे को समाप्त करना चाहेगी. दोनों टीमें अभी 1-1  से बराबरी की दहलीज पर हैं. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share