भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्ट से पहले 21 दिसंबर को जमकर अभ्यास किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को गेंदों के आघात सहने पड़े. दोनों को ही फिजियो की मदद लेनी पड़ी. इनमें राहुल ज्यादा दर्द में दिखे. उनके दाएं हाथ पर गेंद लगी. वहीं जायसवाल को अंगुली पर गेंद लगने के बाद दर्द में देखा गया. उन्हें थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की गेंद पर यह चोट लगी. हालांकि वे बाद में बैटिंग करने लगे. उन्हें गेंद लगने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने थ्रोडाउन करने वालों को सलाह दी कि वे अभ्यास शुरू करने के दौरान थोड़ा धीरे गेंद फेंके. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा. दोनों टीमें अभी 1-1 से सीरीज में बराबर है.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में केएल राहुल को उपचार के दौरान दाहिना हाथ पकड़े देखा गया. चोट की गंभीरता पर कोई स्पष्टता नहीं है और टीम मैनेजमेंट ने भी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है कि उन्होंने फिजियो से मदद क्यों मांगी. यह भी साफ नहीं हो पाया कि उन्हें किस खिलाड़ी की गेंद पर चोट लगी. वे इस सीरीज में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने छह पारियों में 47 की प्रभावशाली औसत से 235 रन बनाए हैं. वे अभी तक दो फिफ्टी लगा चुके हैं.
राहुल ने भारत के लिए खेली अहम पारियां
इस सीरीज में ट्रेविस हेड के बाद रन बनाने में उनका ही नाम है. जायसवाल के साथ उन्होंने पारी का आगाज करने का जिम्मा उठाया है. पहले टेस्ट में जब भारत ने जीत दर्ज की थी तब राहुल ने जायसवाल के साथ जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी करते हुए कामयाबी की बुनियाद रखी थी. ब्रिस्बेन टेस्ट में 84 रन की पारी खेलकर भारत को मैच ड्रॉ कराने में मदद की थी.
जायसवाल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक उड़ाया था लेकिन बाकी पारियों में वे जूझते हुए दिखे हैं. दो बार वे बिना खाता खोले आउट हुए हैं. मिचेल स्टार्क उन्हें तीन बार आउट कर चुके हैं और इनमें से दो बार तो पहले ही ओवर में उनका विकेट लिया गया है.