98 रनों की तूफानी पारी से भी रॉयल्स को नहीं जिता सके किंग, अमेरिकी बैटर की ताबड़तोड़ बैटिंग से अंतिम गेंद पर हुआ जीत और हार का फैसला

CPL 2025 : बारबाडोस रॉयल्स की टीम से खेलने वाले ब्रैंडन किंग ने 98 रन की बेजोड़ पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके.

Profile

SportsTak

अपडेट:

brandon king and Andries Gous

ब्रैंडन किंग्स और एंद्रीस गौस

Story Highlights:

ब्रैंडन किंग ने बनाये 98 रन

ब्रैंडन किंग की टीम रॉयल्स को मिली हार

वेस्टइंडीज में जारी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) का 22वां मैच बारबाडोस रॉयल्स और एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के बीच खेला गया. जिसमें बारबाडोस रॉयल्स की टीम से खेलने वाले ब्रैंडन किंग ने 98 रन की तूफानी पारी खेली. जिससे फाल्कन्स के लिए 188 रन के चेज में अमेरिका के एंड्रीज़ गौस ने 88 रन बनाए और अंतिम गेंद में जब दो रन चाहिए थे तो शमार स्प्रिंगर ने लेग साइड में शॉट खेलकर दो रन बटोर लिये. जिससे फाल्कंस ने आखिर गेंद पर जीत दर्ज करते हुए छह विकेट पर 188 रन बनाने के साथ चार विकेट से जीत दर्ज कर ली.

ब्रैंडन किंग ने खेली 98 रन की पारी

ब्रिजटाउन के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस के लिए उनके सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने दमदार खेल दिखाया. किंग ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए 65 गेंद में छह चौके और सात छक्के से 98 रन की नाबद पारी खेली और वह शतक नहीं लगा सके. इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 17 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 29 रन बनाए. जिससे उनकी टीम ने चार विकेट पर 187 रन का टोटल बनाया. जबकि दो विकेट फाल्कन्स के लिए सलमान इरशाद ने झटके.

एंटीगुआ ने लगाया जीत का चौका

एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के लिए ओपनिंग करने आए अमेरिका के एंड्रीज़ गौस ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 53 गेंद में पांच चौके और चार छक्के से 85 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि 26 रन केविन ने भी बनाए. वहीं अंतिम गेंद पर जब दो रन चाहिए थे तो स्ट्राइक पर रहने वाले शमार स्प्रिंगर ने शानदार शॉट खेलकर टीम को जीत दिला दी. जिससे फाल्कन्स ने नौवें मैच में चौथी जीत दर्ज की और उनकी टीम अंकतालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है.

ये भी पढ़ें :- 

एशिया कप 2025 के लिए इरफ़ान पठान ने चुनी टीम इंडिया की Playing XI, जानिये संजू सैमसन को जगह मिली या नहीं ?

संजू सैमसन और जितेश शर्मा में कौन होगा विकेटकीपर? टीम इंडिया के पहले ट्रेनिंग सेशन में दिखे दिलचस्प संकेत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share