फीफा वर्ल्ड कप: सचिन- युवराज से लेकर पीएम मोदी तक, लियोनेल मेसी ने जीता वर्ल्ड कप तो लगा बधाई का तांता

रविवार को फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) फाइनल वो मुकाबला था जिसका इंतजार फुटबॉल फैंस न जाने कितने महीनों से कर रहे थे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रविवार को फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) फाइनल वो मुकाबला था जिसका इंतजार फुटबॉल फैंस न जाने कितने महीनों से कर रहे थे. इस तरह का रोमांचक फाइनल सदियों में देखने को मिलता है. अर्जेंटीना की टीम ने इस फाइनल को पेनल्टी में 4-2 से जीत लिया. दक्षिण अमेरिकी टीम को 23वें मिनट में ही उस वक्त लीड मिल गई जब मेसी ने पेनल्टी की मदद से गोल दाग दिया. इस तरह अर्जेंटीना की टीम यहां 1-0 की लीड पर थी. लेकिन 36वें मिनट में एंजेल डी मारिया ने शानदार गोल दाग स्कोर को 2-0 कर दिया. 80वें मिनट तक मैच अर्जेंटीना की पक्ष में जा रहा था लेकिन तभी किलियन एमबापे ने गोल कर दिया और टीम का स्कोर 2-1 हो गया.

 

एमबापे ने नहीं मानी हार
एमबापे ने इसके बाद 90 सेकेंड्स के भीतर ही दूसरा गोल दाग अर्जेंटीना खिलाड़ी और फैंस को सदमा दे दिया. इसके बाद दोनों टीमों का स्कोर 2-2 की बराबरी पर हो गया. मैच इसके बाद एक्सट्रा टाइम में गया. तभी मेसी ने 108वें मिनट में गोल कर दिया. हालांकि एमबापे अर्जेंटीना के हर गोल का जवाब देने के लिए खड़े थे. और उन्होंने 118वें मिनट में गोल कर स्कोर को 3-3 की बराबरी पर ला दिया. इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में गया जहां अर्जेंटीना ने इसे 4-2 से जीत लिया.

 

इस जीत के बाद मेसी और अर्जेंटीना के लिए सोशल मीडिया पर बधाई का तांता लग गया है. यहां तक की पीएम मोदी ने भी टीम और मेसी को बधाई दी है.

 

पीएम मोदी ने कहा कि, पीएम मोदी ने कहा कि अर्जेंटीना और मेसी के करोड़ों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत से खुश हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा! अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप चैंपियन बनने पर बधाई! उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत पर खुशी मना रहे हैं."

 

वहीं उन्होंने आगे कहा कि, 'फीफा विश्व कप में उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के लिए फ्रांस को बधाई. उन्होंने फाइनल तक पहुंचने के रास्ते में अपने कौशल और खेल भावना से फुटबॉल प्रशंसकों का दिल जीता.’ अर्जेंटीना ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व कप जीता.

 

 

 

अर्जेंटीना की जीत पर तेंदुलकर ने ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा कि “मेसी के लिए ऐसा करने पर अर्जेंटीना को बहुत-बहुत बधाई! जिस तरह से उन्होंने अभियान की शुरुआत की और फिर उसके बाद शानदार वापसी की. अतिरिक्त समय के अंत में शानदार तरीके से गोल को सेव करने के लिए मार्टिनेज का विशेष उल्लेख. यह मेरे लिए स्पष्ट संकेत था कि अर्जेंटीना इस कप को हासिल कर लेगा.”

 

 

 

युवराज सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और 10 नंबर जर्सी जो कि सचिन तेंदुलकर और मेसी दोनों ही है उसकी महानता बताई. युवराज ने लिखा कि ये फुटबॉल का अविश्वस्नीय गेम था. मेरे लिए ये बताना मुश्किल है कि ये मेसी के लिए कितना खास होगा. उन्होंने ये भी कहा कि इसे देख कर मुझे पुराने समय कि याद आ गई जब हमनें नंबर 10 जर्सी( सचिन तेंदुलकर) के लिए ये करिश्मा किया था.

 

 

 

सचिन युवराज के अलावा दिनेश कार्तिक ने भी इस जीत के बाद ट्वीट किया और लिखा कि कुछ चीज़े पहले से लिखी होती है और में इस पर भरोसा रखता हूं. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे और कुलदीप यादव ने भी कहा कि, ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम मेसी.

 

वहीं श्रेयस अय्यर ने भी बधाई दी और कहा कि, क्या मैच था. ऐसा फुटबॉल मैच जो मैंने आज तक नहीं देखा. अर्जेंटीना और मेसी को ढेर सारी बधाई. शानदार खेल.

 

 

 

 

 


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share