फ्री किक : फीफा चैंपियन को 18 कैरेट की ट्रॉफी के साथ कितना पैसा मिलेगा, यहां जानें सब कुछ

2022 FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप की टोटल प्राइज मनी करीब 3585 करोड़ रुपये तय की गई है। पहली चैंपियन टीम को करीब 342 करोड़ रुपए, जबकि रनरअप को 245 करोड़ रुपए मिलेंगे। तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को क्रमश: 220 और 204 करोड़ रुपए मिलेंगे।

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

फीफा वर्ल्डकप (FIFA World Cup Qatar 2022) का क्रेज़ इस वक्त पूरी दुनिया में सिर चढ़ कर बोल रहा है. भले की भारत इस मेगा इवेंट का हिस्सा न हो मगर फिर भी भारतीय फुटबॉल फैंस का इसे भरपूर समर्थन मिल रहा है. फीफा वर्ल्ड कप पहली बार गल्फ देशों में खेला जा रहा है. कतर की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल 18 दिसंबर को होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं फाइनल में जीतने वाली टीम को सिर्फ 18 कैरेट की ट्रॉफी ही नहीं मिलती, बल्कि इस ट्रॉफी के साथ काफी बड़ी तादाद में प्राइज़ मनी (FIFA Prize Money) भी दी जाती है. 

 

फीफा वर्ल्डकप में विजेता को दी जाने वाली राशि क्रिकेट वर्ल्डकप 2022 की राशि से 26 गुना ज्यादा है. इतना ही नहीं टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हर टीम को कुछ न कुछ राशि इनाम के तौर पर दी जाती है. तो आइए आपको बताते हैं कि फुटबॉल के इस मेगा इवेंट में किस टीम पर कितने पैसों की बारिश होने वाली है.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की टोटल प्राइज मनी
कतर की मेजबानी में हो रहे FIFA वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी का ऐलान पहले ही कर दिया गया है. इस बार पूरे वर्ल्ड कप में टीमों को दी जाने वाली प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर (यानि कि करीब 3585 करोड़ रुपये) तय की गई है. इनमें से वर्ल्ड कप विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर (यानी करीब 342 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह 2018 में हुए पिछले फीफा वर्ल्ड कप से 4 मिलियन डॉलर ज्यादा है. नीचे दी गई लिस्ट में बताया गया है कि विजेता से लेकर 32 वें स्थान पर रहीं टीमों को आखिर कितनी राशि दी जाएगी :

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की प्रथम विजेता टीम - लगभग 342 करोड़ रुपये
फीफा वर्ल्ड कप 2022 रनर्स-अप टीम - लगभग 245 करोड़ रुपये
तीसरे स्थान पर रही टीम - लगभग 220 करोड़ रुपये
चौथे स्थान पर रही टीम - लगभग 204 करोड़ रुपये 
5वें से 8वें स्थान तक की टीम - लगभग 138 करोड़ रुपये 
9वें से 16वें स्थान तक की टीम - लगभग 106 करोड़ रुपये
17वें से 32वें स्थान तक की टीम - लगभग 74 करोड़ रुपये

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share