वेल्स के कप्तान गैरेथ बेल (Gareth bale) के कमाल से वेल्स की फुटबॉल टीम ने फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) में 64 साल बाद पहला गोल दाग दिया है. गैरेथ बेल को पेनल्टी मिली जिसकी बदौलत टीम ने अमेरिका के साथ मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म कर दिया. वेल्स की तरफ से बेल ने 82वें मिनट में पेनल्टी की मदद से गोल किया. इस गोल के होते ही स्टेडियम में मौजूद अमेरिकी फैंस पूरी तरह नर्वस हो गए. फैंस को भी अंत में ये पता चल गया था कि बेल ने यहां अमेरिका का काम तमाम कर दिया है. बेल को ये पेनल्टी उस वक्त मिली जब डिफेंडर वाकर जिमरमैन सीधे रियल मैड्रिड के स्टार से टकरा गए.
ADVERTISEMENT
जश्न में डूबे वेल्स के फैंस
पेनल्टी ड्रामा और स्टेडियम में मौजूद वेल्स फैंस गोल पोस्ट में बॉल जाने का इंतजार मानो सालों से कर रहे थे. गोलपोस्ट में बॉल जाते ही वेल्स के फैंस जश्न में डूब गए. वेल्स ने आखिरी बार वर्ल्ड कप में 1958 फाइनल्स में गोल किया था. अहमद बिन अली स्टेडियम में कुल 43000 से ज्यादा फैंस मौजूद थे.
नहीं चूके बेल
मैच के बाद बेल ने कहा कि, पहले हाफ में हमसे कुछ गलतियां हुई थीं और हम सही नहीं कर पाए थे. ऐसे में हमारे मैनेजर रॉब पेज ने पूरी टीम से बात कही. वहीं ये मैच थोड़ा मुश्किल था. जैसा हम चाहते थे वैसा हम पहला हाफ नहीं खेल पाए. अमेरिका ने पहला हाफ शानदार खेला और हमने बेहद खराब. लेकिन दूसरे हाफ में हमने उन्हें मौका नहीं दिया. बेल के गोल के बाद मैनेजर पेज ने कहा कि, वो इस तरह के स्पेस ढूंढ़ने में माहिर हैं. वो काफी चालाक हैं.
जीत से फिसली अमेरिका की टीम
बता दें कि पेनल्टी से पहले ये साफ लग रहा था कि वेल्स की टीम यहां हार की कगार पर खड़ी है. वहीं अमेरिका की टीम की बात करें तो टीम इस वर्ल्ड कप की दूसरी सबसे युवा टीम है. टीम के कोच ग्रेग बरहाल्टर ने कहा कि, टीम जीत को ज्यादा समय तक रोक नहीं पाई. ऐसे में ग्रुप बी में अब टीम के लिए खतरा है क्योंकि उसे अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ खेलना है.
36वें मिनट में अमेरिका का गोल
वेल्स की टीम यहां पहले हाफ में बेहद कमजोर नजर आ रही थी. ऐसे में अमेरिका की टीम ने इसका पूरा फायदा उठाया. मैच में शुरूआती मिनिटों से ही दोनों टीमों के बीच शानदार फुटबाल देखने को मिली. पहले हॉफ में अमेरिकी टीम हावी रही. बॉल पजेशन और गोल अटेम्प्ट करने में भी अमेरिका आगे रहा. पहले आधे घंटे तक दोनों ही टीमें गोल नहीं पाईं लेकिन हाफटाइम खत्म होने से 9 मिनट पहले टिम वीह ने गोलकर अमेरिका को आगे कर दिया.
ADVERTISEMENT